Saturday, December 11, 2021
Homeटेक्नोलॉजीBMX iX को यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्‍ट में मिली 5-स्‍टार रेटिंग, भारत...

BMX iX को यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्‍ट में मिली 5-स्‍टार रेटिंग, भारत में अगले हफ्ते की जाएगी लॉन्‍च


नई दिल्‍ली. बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी (BMW iX e-SUV) ने यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सभी टेस्ट श्रेणियों में 5-स्‍टार रेटिंग (Crash Test Rating) हासिल की है. बीएमडब्ल्यू की ये एसयूवी कार अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में 13 दिसंबर 2021 को लॉन्च होगी. यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इसे सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. बता दें कि फाइव स्टार किसी भी कार की सेफ्टी के लिए दी जाने वाली सबसे ज्यादा रेटिंग है.

चाइल्ड-अडल्ट प्रोटेक्शन में किया शानदार प्रदर्शन
बीएमडब्ल्यू आईएक्‍स इलेक्ट्रिक एसयूवी ने एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में शानदार प्रदर्शन किया है. इस एसयूवी पर हुए परीक्षणों ने ड्राइवर सीट और फ्रंट पैसेंजर सीट के बीच एक नए इंटरेक्टिव एयरबैग की इफेक्टिवनेस को प्रूव कर दिया है. अगर गाड़ी की साइड से टक्कर होती है तो कार अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है. इतना ही नहीं, बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के पिछले हिस्से में चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए फ्रंटल और साइड टकराव दोनों के लिए अच्छी सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें – Railway Luggage Rules : एक यात्री कितना सामान ले जा सकता है अपने साथ? जानिए

बीएमडब्ल्यू आईएक्‍स में मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
जर्मन ऑटोमेकर की इस एसयूवी में कार चालक के लिए कई तरह के मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. बीएमडब्ल्यू आईएक्‍स ई.एसयूवी में ब्रेक इंटरवेंशन के साथ फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम भी दिया गया है. इसके तहत कार चालक को पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के साथ दूसरे वाहनों का भी पता लगेगा. इसके अलावा ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम अब मोड़ पर भी प्रतिक्रिया करता है, जिससे पैदल चलने वालों के लिए जोखिम कम हो जाता है.

वैश्विक स्तर पर पेश की गई ये इलेक्ट्रिक एसयूवी
हाल में बीएमडब्ल्यू आईएक्‍स को वर्ल्ड लेवल पर पेश किया गया है. बताते दें कि भारत में यह नई एसयूवी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिये आएगी. भारत में इस एलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला ऑडी ई-ट्रॉन और मर्सिडीज-बेंज ईक्‍यूसी (Audi e-tron and Mercedes-Benz EQC) जैसे लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों (e-Vehicles) से होगा.

ये भी पढ़ें – PM KISAN Yojana: खुशखबरी! किसानों के खाते में अगले सप्‍ताह आ जाएगी 10वीं किस्‍त, ऐसे चेक करें नई लिस्ट में अपना नाम

BMW iX के दो वेरिएंट्स लॉन्च होने की उम्‍मीद
उम्‍मीद है कि बीएमडबल्यू आईएक्‍स इलेक्ट्रिक एसयूवी के दो वेरिएंट्स xDrive 50 और xDrive 40 भारत में लॉन्च किए जाएंगे.
– xDrive 40 में दिया गया इंजन 630 Nm का पीक टॉर्क और 326 bhp की पावर जनरेट करता है. ये वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 414 किलोमीटर तक जा सकता है.
– xDrive 50 में उपलब्‍ध कराया जा रहा इंजन 523 bhp की पावर जेनरेट करता है. साथ ही 765 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा. ये वेरिएंट एकबार फुल चार्ज पर 611 किलोमीटर तक जा सकता है.

Tags: Auto, Auto News, BMW, Mercedes Benz India





Source link

  • Tags
  • Auto news
  • Autofocus
  • Automobile
  • bmw
  • BMW IX launching in India
  • BMX IX
  • car review
  • crash test
  • electric SUV
  • Euro NCAP crash test
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular