नई दिल्ली. जर्मन लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने एक्स3 एसयूवी का नया वर्जन गुरुवार को भारतीय बाजार में पेश किया. इस एसयूवी की कीमत 59.9 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके X3 xDrive30i SportX Plus ट्रिम की कीमत 59.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जबकि X3 xDrive30i M Sport की कीमत 65.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
बीएमडब्ल्यू एक्स3 को नए लुक के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इस एसयूवी में कई मॉडर्न फीचर्स, अपडेटिड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है. कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नई X3 के डीजल वेरिएंट को बाद में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Budget 2022 : एनपीएस सब्सक्राइबर्स को टैक्स में मिल सकती है बड़ी छूट! फंड पर आपको पूरा अधिकार दे सकती है सरकार
6.6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड
X3 xDrive30i में दो लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है. जो 1,450 – 4,800 rpm और 350 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. यह 6.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 235 किलो मीटर प्रति घंटा है.
ये भी पढ़ें- IT Refund: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को भेजे 1.59 लाख करोड़ रुपये, आपके खाते में आए या नहीं, ऐसे चेक करे
BMW ने बनाई गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कार
बीएमडब्ल्यू ने ऐसी कार बनाई है, जिसका रंग पल भर में बदल जाता है. हाल ही में साल के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2022) में इस इलेक्ट्रिक कार प्रदर्शित किया गया है. कंपनी ने अपने सभी iX इलेक्ट्रिक कार में इनोवेटिव पेंट स्कीम कलर चेंज का ऑप्शन दिया है. जर्मन कार कंपनी ने शो में बताया है कि इसमें एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें 1 बटन की मदद से आप कार के बाहर के कलर को बदल सकते हैं. कंपनी ने इसके अलावा कलर के बारे में कोई दूसरी डिटेल्स नहीं बताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |