नई दिल्ली. जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने गुरुवार को भारतीय बाजार अपना नवीनतम एम मॉडल ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे कार (BMW M4 Competition) लॉन्च कर दी है. इस लग्जरी कार को 1.43 करोड़ (दिल्ली में एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है.
कंपनी के मुताबिक, हाई-परफॉर्मेंस वाली यह स्पोर्ट्स कार गुरुवार से कम्प्लीटली बिल्ट-अप (CBU) के रूप में उपलब्ध है. इस कार में तीन लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 510 हॉर्स पावर की क्षमता पर 3.5 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Kia और Hyundai ने ऐसा क्या किया, जिससे भारत में हो रहा विरोध, जानें वजह
बीएमडब्ल्यू की ये कार सबसे शानदार दिखने वाले एम मॉडल में से एक है. इसे डेली ड्राइव के रूप में प्रैक्टिकल भी बनाया गया है. बीएमडब्ल्यू की इस कार के रूफ को कार्बन-फाइबर-प्रबलित प्लास्टिक (CFRP) से एरोडायनेमिकली कस्टमाइज फिन, एक रियर स्पॉइलर और दो जोड़ी एग्जॉस्ट टेलपाइप के साथ बनाया गया है.
प्रोफाइल को आगे की तरफ 19-इंच M लाइट-अलॉय व्हील्स के साथ बढ़ाया गया है. बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल में 12.3 इंच का स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होता है. बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन में आगे और पीछे सेंसर के साथ पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, ब्रेक फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल और ब्रेक इंटरवेंशन के साथ फ्रंट कोलिजन वार्निंग, स्टीयरिंग असिस्टेंस, अटेंशन असिस्टेंट और स्पीड लिमिट इंफो सिस्टम मिलता है.
ये भी पढ़ें- पीएम गति शक्ति मिशन क्या है, आम आदमी को इससे क्या फायदा होगा? जानिए सबकुछ
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा, ”पूरी तरह से नयी बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे अलग-अलग सुविधाओं के साथ एक बिल्कुल नए स्तर पर मजबूत और ‘स्ट्रीट’ अनुभव प्रदान करती है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |