Monday, February 7, 2022
Homeटेक्नोलॉजीBMW भारत में लॉन्च करेगी टूरिंग मोटरसाइकिलों की नई रेंज, जानें कैसे...

BMW भारत में लॉन्च करेगी टूरिंग मोटरसाइकिलों की नई रेंज, जानें कैसे होगी इसकी बुकिंग


नई दिल्ली. BMW जल्द ही भारत में अपनी टूरिंग बाइक की रेंज लॉन्च करने जा रहा है. बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) ने घोषणा की है कि कंपनी की टूरिंग मोटरसाइकिल रेंज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी (BMW R 1250 RT), बीएमडब्ल्यू के 1600 जीटीएल (BMW K 1600 GTL), बीएमडब्ल्यू के 1600 बैगर (BMW K 1600 Bagger) और बीएमडब्ल्यू के 1600 ग्रैंड अमेरिका (BMW K 1600 Grand America) को मई 2022 में लॉन्च किया जाएगा. ग्राहक बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप या ब्रांड की वेबसाइट पर इन्हें बुक कर सकते हैं.

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी में बीएमडब्ल्यू बॉक्सर इंजन मिलेगा. यह एक 2-सिलेंडर इंजन है, जिसमें शिफ्टकैम वेरिएबल इनटेक तकनीक है. यह 136 बीएचपी और 143 एनएम टोक़ का उत्पादन करता है. इसमें एक नया फ्रंट मिलता है, जो स्लिमर है. इसमें एलईडी हेडलैम्प्स और एक नया विज़र है जो राइडर के लिए एक बेहतर व्यू प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- Honda की City और Amaze समेत कई कारों पर मिल रही बंपर छूट, यहां देखें डिटेल्स

ये होंगे फीचर्स
इसमें 10.25 इंच का बड़ा टीएफटी डिस्प्ले है, जो टेलीमेट्री, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट और कनेक्टेड ऐप फीचर प्रदान करता है. आर 1250 आरटी भी एबीएस प्रो, रडार के साथ एक्टिव क्रूज कंट्रोल, कस्टमाइजेबल बटन, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कई राइडिंग मोड, हिल स्टार्ट कंट्रोल, एडाप्टिव हेडलैम्प, इलेक्ट्रॉनिक एडस्टेबल सस्पेंशन, सीट हीटिंग, टीपीएमएस, स्पोर्ट्स साइलेंसर समेत कई बेहतरीन फीचर्स दी गए हैं.

दोगुनी हुई कंपनी की बिक्री
बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री की है. वर्ष 2021 में कंपनी ने भारत में 5,000 यूनिट्स बाइक की डिलीवरी पूरी की. यह बिक्री 2020 में हुई बिक्री के मुकाबले दोगुनी थी. कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडलों में G 310 R और G 310 GS ने अपनी जगह बनाई. बिक्री में इन दोनों मॉडलों का योगदान 90 प्रतिशत रहा.

ये भी पढ़ें- 6 लाख से कम में आ रहीं Maruti की ये तीन बेहतरीन कारें, जमकर हो रही बिक्री, देखें डिटेल्स

पिछले साल लॉन्च किया था स्कूटर
बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल भारत में अपनी मैक्सी स्कूटर C400GT को भी लॉन्च किया था. यह भारत में उपलब्ध अब तक की सबसे पॉवरफुल स्कूटर है. इसे कंपनी ने 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध किया है. इसमें 350cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो कि 33.5 बीएचपी का पॉवर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के हिसाब से यह भारत की सबसे पॉवरफुल स्कूटर है.

Tags: Auto News, Bike news, BMW, Car Bike News



Source link

  • Tags
  • bmw new bike launch बीएमडब्ल्यू टूरिंग बाइक
  • bmw new bikes
  • bmw touring bikes
  • bmw upcoming bike launch
  • बीएमडब्ल्यू
  • बीएमडब्ल्यू नई टूरिंग बाइक
  • बीएमडब्ल्यू बाइक बुकिंग
  • बीएमडब्ल्यू बाइक्स
  • बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular