Friday, February 18, 2022
Homeटेक्नोलॉजीBMW पेश करने जा रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार, लॉन्च से पहले ही...

BMW पेश करने जा रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार, लॉन्च से पहले ही सोल्ड आउट


नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में इस सेगमेंट में मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है. यही वजह है कि कई लग्जरी कार निर्माता जैसे  Audi, Jaguar और Mercedes अपनी इलेक्ट्रिक कार उतार चुके हैं. अब बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

BMW  24 फरवरी को देश में अपनी इलेक्ट्रिक मिनी 3-डोर कूपर एसई (all-electric MINI 3-Door Cooper SE) को लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पहली आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी (iX electric SUV) को लॉन्च किया था. BMW India ने बयान जारी कर MINI 3-Door Cooper SE को लॉन्च करने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक और CNG कार खरीदने में कन्फ्यूजन है तो जान लीजिए इनके फायदे और नुकसान

शुरू हुई बुकिंग
इलेक्ट्रिक मिनी के लिए प्री-बुकिंग पिछले साल के आखिर में शुरू की गई थी, जिसमें बीएमडब्ल्यू ने पुष्टि की थी कि ईवी की पहली 30 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है. खास बात यह है कि मिनी लॉन्च होने पर देश की सबसे किफायती लग्जरी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख (एक्स-शोरूम) तय किए जाने की संभावना है.

पावरफुल होगा इंजन
2020 में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक मिनी 3-डोर कूपर एसई में 32.6 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह एक बार चार्ज करने पर 270 किमी की रेंज देती है. यह 184 एचपी और 270 एनएम के टार्क जनरेट करने में कैपेबल है. यह इसे 7.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है. लॉन्च होने पर यह व्हाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन में उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- 10 लाख में खरीदें ये 7 सीटर SUV, carence, Ertiga समेत ये 3 ऑप्शन रहेंगे बेस्ट

ये होंगे फीचर्स
इलेक्ट्रिक मिनी में 17 इंच के एलॉय व्हील टायर और केबिन में कई स्पेशल फीचर्स को देखने को मिलेंगे. इसमें 8.8 इंच का मैन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री स्पेसिफिकेशन शामिल हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, BMW, Car Bike News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular