नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने अपनी सबसे किफायती बाइक्स G 310 R और G 310 GS की कीमतें बढ़ा दी हैं. इन मोटरसाइकिलों के BS6 मॉडलों में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और G 310 ट्विन्स के लिए यह तीसरी कीमत वृद्धि है.
दोनों मोटरसाइकिलों की कीमतों में 5,000 रुपये की वृद्धि की गई है. बीएमडब्ल्यू जी 310 आर की कीमत अब 2.65 लाख रुपये है, जबकि जी 310 जीएस की कीमत 3.05 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली में हैं. बीएमडब्ल्यू जी 310 ट्विन्स को पहली बार भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था. हालांकि, 2020 में कुछ अपडेट के साथ इन्हें फिर से लॉन्च किया गया था. बावजूद इनकी किमत काफी किफायती थी.
ये भी पढ़ें- भारतीयों के दिलों को भाई ये सस्ती CNG कार, महीनों की चल रही वेटिंग, जानें क्या है कीमत
ऐसा है बाइक में इंजन
दोनों बाइक में समान 313cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड/वाटर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 9,500 आरपीएम पर 33.5 एचपी की अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 28 एनएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. बीएमडब्ल्यू के जी 310 ट्विन्स को राइड-बाय-वायर थ्रॉटल तकनीक और बेहतर थ्रॉटल प्रतिक्रिया के लिए एक ‘इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल ग्रिप’ (इलेक्ट्रोमोटिव थ्रॉटल कंट्रोलर) भी मिलता है.
इन बाइक्स से है मुकाबला
दोनों बाइक के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर है. ब्रेकिंग के लिए इनमें स्टैंडर्ड डबल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं. G 310 R भारतीय बाजार में KTM Duke 390, Royal Enfield Interceptor 650 को कड़ी टक्कर देती है, जबकि G 310 GS, KTM 390 Adventure, Royal Enfield Himalayan को टक्कर देती है.
ये भी पढ़ें- गाड़ियों में अगर ये टेक्नोलॉजी होती तो बच सकती थी 13,000 लोगों की जान, जानें कैसे?
Hero MotoCorp ने भी बढ़ाई कीमत
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने भी 5 अप्रैल से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतें 2,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है. कीमत बढ़ोतरी के लिए मटेरियल की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस कीमत बढ़ोतरी के प्रभाव को कंपनी आंशिक रूप से ऑफसेट करने करने जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |