Black Raisins Benefits: आज हम आपके लिए काली किशमिश के फायदे लेकर आए हैं. सर्दी के मौसम में स्नैक्स के लिए सबसे अच्छा ड्राई फ्रूट काली किशमिश है. यह न सिर्फ सेहतमंद है, बल्कि आपको कई बीमारियों से बचाती है. जिन लोगों ने अपना वजन कम करने की यात्रा शुरू कर दी है, उनके लिए काली किशमिश उनकी पहली पसंद होनी चाहिए, ये कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को बनाए रखने में मदद करती है.
देश के मशहूर आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि काली किशमिश आपकी डाइट में एक अद्भुत एडिशनल है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं और ये आयरन से भरपूर होते हैं. ये बालों के झड़ने को कम करने से लेकर खून से अशुद्धियों को दूर करने में मददगार है. इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर को कम करने, एनीमिया को दूर रखने में भी कारगर है.
काली किशमिश में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in black raisins)
काली किशमिश हरे अंगूर से ही बनती है. काली किशमिश में पोटेशियम, फाइबर, पॉलीफेनोल्स, प्रोटीन, एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं.
काली किशमिश के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of black raisins)
1. हड्डियां मजबूत बनती हैं
काली किशमिश का सेवन करने से शरीर की हड्डियां मजबूत बनती है. काली किशमिश में बोरोन मिनरल भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत रखने में फायदेमंद माना जाता है.
2. खून की कमी नहीं होती
काली किशमिश का सेवन करने से एनीमिया की समस्या से बचा जा सकता है. क्योंकि इसमें आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो एनीमिया की समस्या में फायदेमंद हो सकता है.
3. कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहता है
एक रिसर्च के अनुसार काली किशमिश में ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनका सेवन करने से कोलेस्ट्रोल लेवल कम रहता है. इसके अलावा काली किशमिश का सेवन करने से खून में मौजूद फैट को भी कम करने में भी मदद करते हैं.
4. इम्युनिटी बूस्ट होती है
किशमिश का सेवन करने से प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार हो सकता है. क्योंकि काली किशमिश को विटामिन सी से भरपूर होती है. ऐसे में कोरोना काल में मजबूत इम्युनिटी के लिए काली किशमिश का सेवन करने की सलाह दी जाती है.
5. स्किन के लिए भी लाभकारी है
काली मिर्च स्किन के लिए भी लाभकारी है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाये जाते है. एंटी ऑक्सीडेंट्स त्वचा को निखारने का काम करते हैं और हमारी त्वचा को कई सारे इंफेक्शन से बचाए रखने के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं.
Control Cholesterol: शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करते हैं ये 5 फल, जानिए जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV