Sunday, February 6, 2022
HomeगैजेटBitcoin, Ether, Polkadot, Litecoin में इजाफा, DOGE, SHIB और Cardano लुढ़के

Bitcoin, Ether, Polkadot, Litecoin में इजाफा, DOGE, SHIB और Cardano लुढ़के


क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए फरवरी का पहला वीकेंड फायदेमंद रहा है और यह सिलसिला 6 फरवरी को भी जारी रहा। बिटकॉइन के साथ अधिकतर पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में हल्की बढ़त देखी गई है। बिटकॉइन की आज की कीमत (Bitcoin Price Today) में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेड 41 हजार डॉलर (लगभग 31 लाख रुपये) पर शुरू हुआ। खबर लिखे जाने के समय तक CoinMarketCap जैसे ग्लोबल एक्सचेंज पर बिटकॉइन की लेटेस्ट कीमत (Bitcoin Latest Price) 41,630 डॉलर (लगभग 31,07,365 रुपये) थी। जबकि भारतीय एक्सचेंज CoinSwitchKuber पर बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price in India) 32,95,819 रुपये पर चल रही थी। 2022 की शुरुआत के बाद से इसकी कीमत में अब तक 23 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। 24 जनवरी को क्रिप्टोकरेंसी अपने इस साल के सबसे निचले स्तर 32,950 डॉलर (लगभग 24,59,468 रुपये) पर थी। तब से लेकर अब तक इसकी कीमत 23% तक बढ़ चुकी है। 

बिटकॉइन के साथ ही ईथर की कीमत (Ether Price) में भी बढ़त दर्ज हुई है। ईथर के ट्रेड की शुरुआत 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ हुई। खबर लिखे जाने तक ईथर की कीमत ग्लोबल एक्सचेंज CoinMarketCap पर 3 हजार डॉलर (लगभग 2.23 लाख रुपये) थी। वहीं, बात अगर भारतीय एक्सचेंज की करें तो गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि भारत में ईथर की कीमत (Ether Price in India) खबर लिखे जाने के समय तक कॉइनस्विच कुबेर पर 2,38,782 रुपये पर चल रही थी। ईथर के अलावा अन्य पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में भी बढ़त देखने को मिली है। 

Avalanche, Polkadot और Litecoin कुछ ऐसी क्रिप्टोकरेंसी रहीं जिनमें 1-4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई। Avalanche ने 0.33 प्रतिशत इजाफा किया और इसकी कीमत 6,118 रुपये पर चल रही थी। Polkadot ने थोड़ी ऊंची छलांग लगाई और 4 प्रतिशत की वृद्धि की। इसकी कीमत 1,690 रुपये पर चल रही थी। इन सबमें Litecoin भी ऐसी क्रिप्टोकरेंसी थी जिसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई और इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 9,599 पर चल रही थी। इसके अलावा Cardano में आज 0.33 प्रतिशत की गिरावट हुई है और इसकी कीमत 88.51 रुपये पर चल रही थी। 

मीम क्रिप्टोकरेंसी में पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन और शिबा इनु, दोनों में ही गिरावट आई और दोनों ही मीम कॉइन्स प्राइस चार्ट में लाल रंग में नजर आए। डॉजकॉइन में 0.05 प्रतिशत की गिरावट हुई और खबर लिखे जाने तक भारत में डॉजकॉइन की कीमत 11.73 रुपये पर थी। शिबा इनु में 1.42 प्रतिशत की गिरावट हुई और भारत में शिबा इनु की कीमत 0.001800 रुपये पर थी।



Source link

  • Tags
  • avalanche price in india
  • bitcoin price
  • bitcoin price in india
  • ether price in india
  • litecoin price in india
  • polkadot price in india
  • क्रिप्टोकरेंसी अपडेट
  • क्रिप्टोकरेंसी अपडेट्स
  • क्रिप्टोकरेंसी इंडिया
  • क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular