जहां बिटकॉइन शुरुआती दिन की मंदी से उबर गया, ईथर ने भी खुद को हरे रंग में लाने के लिए जरूरी बढ़त हासिल कर ली। इसकी शुरूआत भी बढ़त के साथ हुई। CoinSwitch Kuber पर पिछले 24 घंटों में ईथर 2.5 प्रतिशत चढ़ा है, जिसकी कीमत 4,737 डॉलर (करीब 3.51 लाख रुपये) है। गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि इथेरियम ब्लॉकचेन की इस क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य ग्लोबल एक्सचेंजों जैसे Binance पर 4,281 डॉलर (लगभग 3.17 लाख रुपये) है। यहां दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले 24 घंटों में 3.23 प्रतिशत का सुधार किया है।
मार्केट ट्रैकर पर अन्य सभी प्रमुख altcoins के लिए भी रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। Cardano, Polygon, Ripple और Polkadot ने बढ़त हासिल की। Tether जो कि एक दिन पहले बाकी सभी पॉपुलर कॉइन्स में से एकलौता बढ़त हासिल करने वाला ऑल्टकॉइन था, आज उसकी कीमत 1.74 प्रतिशत गिर गई। कुछ अन्य कॉइन जिनकी कीमत में वृद्धि हुई, उनमें Elrond, Cosmos और Underdog शामिल हैं।
मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन और शीबा इनु ने भी कल बड़ी गिरावट देखने के बाद आज बढ़त के संकेत दिए हैं। जहां DOGE वर्तमान में पिछले 24 घंटों में केवल 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 0.26 डॉलर (लगभग 19.35 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है, शीबा इनु का प्राइस 1.14 प्रतिशत ऊपर उठकर 0.000048 डॉलर (लगभग 0.003561 रुपये) पर आ गया है।
ब्लॉकचेन डेटा प्रोवाइडर Glassnode और Fundstrat Digital Asset Research के अनुसार बिटकॉइन के लॉन्ग टर्म होल्डर अब फायदे में हैं। मई के बाद पहली बार वे नेट होल्डिंग को कम कर रहे हैं। फाइनेंस आउटलेट Barrons द्वारा की गई उसी स्टडी में कहा गया है कि प्रोफिट पाने के उपायों के चलते हो रहे आउटफ्लो को नए इन्वेस्टर बैलेंस कर रहे हैं। इससे एनालिस्ट का मानना है कि बाजार में तेजी बनी रहेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।