कुछ ऐसा ही हाल Ether का भी है। दुनिया की इस दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने शनिवार को बढ़त देखी थी, लेकिन रविवार को मिली गिरावट से पुरानी बढ़त भी खत्म हो गई। मौजूदा वक्त में कॉइनस्विच कुबेर पर Ether का मूल्य 2,680 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) है। ग्लोबल एक्सचेंजों पर भी इस क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य 2,600 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) से थोड़ा ऊपर है। पिछले 24 घंटों में इस करेंसी ने 0.12 प्रतिशत की गिरावट देखी है। CoinGecko के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले एक महीने में Ether का वैल्यू लगभग 12 फीसदी गिर गई है।
Gadgets 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 2.84 फीसदी कम हो गया है। Terra और Cardano को छोड़कर लगभग सभी पॉपुलर altcoins की वैल्यू में गिरावट आई है। Avalanche, Polygon, Polkadot, Cosmos, Uniswap और Binance Coin की वैल्यू में भी गिरावट आई है।
मीम कॉइंस Shiba Inu और Dogecoin में अच्छी तेजी देखा जाना अभी बाकी है। पिछले 24 घंटों में 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद Dogecoin की वैल्यू वर्तमान में 0.12 डॉलर (लगभग 9.5 रुपये) है, वहीं Shiba Inu का मूल्य 0.000023 डॉलर (लगभग 0.0017 रुपये) है और इसने पिछले 24 घंटों में 1.18 फीसदी की गिरावट देखी है। बहरहाल, यूरोप में होने जा रही वोटिंग के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि क्रिप्टो मार्केट कहां जाकर रुकेगा। अगर वोटिंग से सकारात्मक संकेत नहीं मिले, तो गिरावट का दौर जारी रह सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।