Wednesday, December 29, 2021
HomeगैजेटBitcoin, Ether समेत ज्‍यादातर क्रिप्‍टोकरेंसी लुढ़कीं, अगले कुछ दिन ऐसे ही रहेंगे...

Bitcoin, Ether समेत ज्‍यादातर क्रिप्‍टोकरेंसी लुढ़कीं, अगले कुछ दिन ऐसे ही रहेंगे हालात!


क्रिप्‍टो मार्केट में मंगलवार को ज्‍यादातर करेंसीज के लिए अच्‍छा दिन नहीं रहा। बिटकॉइन (Bitcoin) की शुरुआत उसकी ट्रेडिंग वैल्‍यू में 1.48 फीसदी के नुकसान से हुई। इंडियन एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर फ‍िलहाल यह करेंसी 53,126 डॉलर (लगभग 39.7 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है। Binance और CoinMarketCap जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की वैल्‍यू 2.54 फीसदी घटकर 49,662 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) पर आ गई है। दुनिया की इस सबसे पुरानी क्रिप्‍टोकरेंसी ने एक दिन पहले बढ़त हासिल की थी और इसकी वैल्‍यू 50,000 डॉलर (लगभग 37.4 लाख रुपये) के निशान से ऊपर चली गई थी।

28 दिसंबर को ईथर (Ether) की वैल्‍यू भी 2.44 फीसदी गिर गई। Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, ईथर 4,209 डॉलर (लगभग 3.15 लाख रुपये) प्रति टोकन पर कारोबार कर रही है। हाल के दिनों में ईथर की वैल्‍यू में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है और यह 4,200 डॉलर (लगभग 3.14 लाख रुपये) के आसपास बनी हुई है। 

Ripple, Polkadot, Dogecoin, Shiba Inu और Polygon जैसी क्रिप्‍टोकरेंसीज भी ढलान पर हैं। वहीं, Tether, Cardano और USD Coin ने बढ़त देखी है। 

क्रिप्टो इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म मुड्रेक्स (Mudrex) के CEO और को-फाउंडर इदुल पटेल ने गैजेट्स 360 Gadgets 360 से कहा कि अच्‍छा मोमेंटम नहीं बने रहने से बिटकॉइन 50,000 डॉलर (लगभग 37.4 लाख रुपये) से नीचे गिर गई है। बाकी क्रिप्‍टो मार्केट भी बिटकॉइन को फॉलो करते हुए नीचे गिर गया। अगले कुछ दिनों में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के सीमित रहने की संभावना है।

CoinMarketCap के अनुसार, ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट 2.35 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,77,02,311 करोड़ रुपये) से बढ़कर 2.39 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,80,02,836 करोड़ रुपये) का हो गया है।

क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम भी इस सप्ताह की शुरुआत में 72.62 बिलियन डॉलर (लगभग 5,45,485 करोड़ रुपये) से बढ़कर 75.03 बिलियन डॉलर (लगभग 5,63,587 करोड़ रुपये) हो गया है।

देश में बढ़ते हुए क्रिप्‍टो मार्केट के साथ ही इससे जुड़े अपराध भी बढ़े हैं। हैदाराबाद पुलिस ने चेतावनी जारी की है। यह स्थिति तब है, जब क्रिप्‍टो करेंसी को लीगल बनाने पर फैसला होना बाकी है। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर CoinMarketCap एक्‍सचेंज पर डॉजकॉइन और शीबा इनु साल 2021 की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के रूप में उभरी हैं। इन्‍होंने बिटकॉइन और ईथर को हरा दिया। 
 



Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • bitcoin today price
  • crypotcurrency
  • crypotcurrency news
  • crypto market
  • crypto market trading
  • cryptocurrency today price
  • ether
  • ईथर
  • क्रिप्‍टो मार्केट ट्रेडिंग
  • क्रिप्‍टोकरेंसी टुडे प्राइस
  • क्रिप्टो मार्केट
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
  • बिटकॉइन
  • बिटकॉइन टुडे प्राइस
RELATED ARTICLES

2022 में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ धूम मचाएगी Yamaha, कुछ ऐसा होगा डिज़ाइन

iPhone 13 Pro Max ऑर्डर किया, बॉक्‍स में नहीं निकला फोन, जानिए क्‍या मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Top 7 New South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi | Prime Witness | Minnal Murali Movie