ऐसा लगता है कि Ether ने भी बिटकॉइन की राह ले ली है। नवंबर के पहले सप्ताह के खत्म होने से पहले इसने भी केवल थोड़ा ही लाभ कमाया है। Gadgets 360 crypto price tracker के अनुसार यह 5 नवंबर को यह क्रिप्टोकरेंसी सिर्फ 0.40 प्रतिशत बढ़कर 4,908 डॉलर (लगभग 3.64 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है।
इसके साथ ही अगर दूसरे ऑल्टकॉइन्स की बात करें तो crypto-price chart में आज ग्रीन और रेड कलर दोनों ही मिले जुले रूप में देखने को मिले। Tether, Polkadot, USD Coin और Chainlink कुछ क्रिप्टोकरेंसी ऐसी रहीं जिन्होंने मामूली बढ़त के साथ ओपनिंग की। इनमें इस सप्ताह के दौरान अभी तक अक्सर बढ़त ही देखी गई है।
वहीं Cardano और Ripple जैसे कॉइन्स ने गिरावट दर्ज की है। Dogecoin और दूसरे डॉग बेस्ड कॉइन भी संघर्ष करते नजर आए।
DOGE का मुकाबलेदार Shiba Inu भी पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा लाभ नहीं दे रहा है। इस डॉग-टोकन ने 15.92 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की और वर्तमान में यह 0.000049 डॉलर (लगभग 0.003633 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। WatcherGuru की रिपोर्ट के अनुसार, SHIB की कीमत में 25 अक्टूबर को 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और मार्केट प्राइस के हिसाब से यह 11 वां सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी कॉइन बन गया।
Baby Doge Coin, Floki Inu और Kishu Inu अन्य मीम-आधारित डॉग कॉइन्स में से हैं, जिन्होंने नवंबर के इस सप्ताह में कीमतों में गिरावट देखी है।
एक हालिया रिपोर्ट में रिसर्च फर्म Civic Science ने कहा कि अमेरिका में जिन लोगों की सैलरी कम है, वे क्रिप्टो में निवेश करके प्रोफिट कमा रहे हैं। यहां तक कि इनमें से बहुत से लोग नौकरियां छोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि क्रिप्टो की पकड़ और विश्वास दुनियाभर में मजबूत हो रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।