Saturday, April 2, 2022
HomeगैजेटBitcoin, Ether में बढ़त का सिलसिला जारी, Tether, USD Coin में मामूली...

Bitcoin, Ether में बढ़त का सिलसिला जारी, Tether, USD Coin में मामूली गिरावट


क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए जनवरी का आखिरी वीकेंड फायदेमंद साबित हुआ है। शुक्रवार से ही लगभग सभी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त देखी जा रही है। बिटकॉइन ने भी बढ़त का सिलसिला जारी रखते हुए 37,648.45 डॉलर (लगभग 28 लाख 23 हजार रुपये) पर ट्रेड शुरू किया। खबर लिखे जाने तक भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price in India) 30 लाख 20 हजार रुपये प्रति टोकन पर चल रही थी। बिटकॉइन की आज की कीमत (Bitcoin Price Today) में 1.66% की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पहले हफ्ते की बात करें तो वीकेंड पर लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट देखी गई थी। लेकिन जनवरी के आखिरी सप्ताह में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में ट्रेंड बदलता नजर आ रहा है। बिटकॉइन के अलावा ईथर समेत लगभग सभी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में इजाफा हुआ है। 

ईथर की कीमत (Ether Price Today) में आज बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 24 घंटे में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने 4.57% की बढ़त हासिल की है। बिटकॉइन के समान, इथेरियम आधारित इस क्रिप्टोकरेंसी के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा रहा और शनिवार का ट्रेड भी इसने प्राइस में बढ़ोत्तरी के साथ शुरू किया। खबर लिखने के समय तक, CoinSwitch Kuber पर ईथर की कीमत (Ether price in India today) 2,648 डॉलर (लगभग 2.04 लाख रुपये) थी, जबकि ग्लोबल एक्सचेंज्स पर इसकी वैल्यू 2,473 डॉलर (लगभग 1.90 लाख रुपये) के आसपास थी। 

गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि अगर कुछ क्रिप्टोकरेंसी को छोड़ दें तो आज लगभग सभी डिजिटल करेंसी में ही बढ़त दर्ज हुई है। Tether, USD Coin, Terra और Binance USD को छोड़कर अन्य सभी क्रिप्टोकरेंसी क्रिप्टोकरेंसी प्राइस चार्ट में हरे रंग में नजर आईं। हालांकि गिरावट दर्ज करने वालों में मामूली गिरावट ही हुई है। बढ़त पाने वाली कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो खबर लिखने तक भारत में Polkadot की कीमत 1,496.41 रुपये पर थी। Solana की कीमत ₹ 7,762 रुपये जबकि Binance Coin की कीमत 31,432 रुपये पर चल रही थी। 

मीम क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी सुधार हुआ है। खबर लिखे जाने तक भारत में डॉजकॉइन की कीमत 11.47 रुपये पर थी। जबकि भारत में शीबा इनु की कीमत 0.001723 रुपये पर थी। शीबा इनु में 1.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, डॉजकॉइन की कीमत में 0.86 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Previous articleअब नहीं खरीद पाएंगे Volkswagen की ये पॉपुलर कार, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन, जानें वजह
Next articleअंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन में कैसे करते हैं रिलैक्स? जानिए उनका पसंदीदा तरीका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular