Friday, February 11, 2022
HomeगैजेटBitcoin, Ether ने बढ़त के साथ की शुरुआत, Dogecoin में लगातार दूसरे...

Bitcoin, Ether ने बढ़त के साथ की शुरुआत, Dogecoin में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट


Bitcoin के लिए पिछले 24 घंटे काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 4 प्रतिशत से ऊपर नीचे होती रही। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामले भी क्रिप्टोकरेंसी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। निवेशक अब क्रिप्टोकरेंसी जैसे रिस्क वाले एसेट्स के लिए जोखिम लेने से बच रहे हैं। यह खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन की कीमत में 2.31 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी थी। जबकि पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 2.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी। फिलहाल भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर बिटकॉइन 50,930 डॉलर (लगभग 38.57 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। CoinMarketCap जैसी ग्लोबल एक्सचेंज पर इसकी कीमत में 2.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 48,357 डॉलर (लगभग 36.62 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। CoinGecko के अनुसार पिछले हफ्ते के उतार-चढ़ाव के बाद भी बिटकॉइन की वैल्यूएशन 4.8 प्रतिशत बढ़ गई है। 

Ether की चाल भी हफ्ते की शुरुआत में बिटकॉइन की तरह ही लड़खड़ाती रही। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटे में 2.47 प्रतिशत बढ़ गई है। इससे पहले सोमवार के दिन इसकी कीमत 2.54 प्रतिशत नीचे आ गई थी। खबर लिखने के समय पर ईथर की कीमत CoinSwitch Kuber पर 4,261 डॉलर (लगभग 3.22 लाख रुपये) थी। जबकि ग्लोबल एक्सचेंज पर इसकी वैल्यू में 2.79 प्रतिशत की बढ़त देखी गई जिसके बाद इसकी कीमत 4,050 डॉलर (लगभग 3.06 लाख रुपये) पर पहुंच गई। बिटकॉइन की तरह ही इसकी वैल्यूएशन में पिछले हफ्ते के उतार चढ़ाव के बावजूद 6.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। 

Gadgets 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के अनुसार अधिकतर altcoins ने सप्ताह की शुरुआत मिले जुले रूप में की। एक तरफ  Cardano, Polygon, Chainlink और Uniswap जैसे कॉइन्स की कीमत ऊपर गई तो Tether, Polkadot और Ripple जैसे कॉइन्स की कीमत पिछले 24 घंटों में नीचे आ गई। 

इसके अलावा Dogecoin में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई। सोमवार को इसकी कीमत में 4.58 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इसी तरह आज भी इसकी कीमत में 1.28 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वर्तमान में डॉजकॉइन की कीमत 0.17 डॉलर (लगभग 13.58 रुपये) है। Shiba Inu ने एक दिन पहले 4.25 प्रतिशत की गिरावट देखी जबकि आज इसके ट्रेड की शुरुआत 4.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ हुई। जिसके बाद वर्तमान में यह 0.000032 डॉलर (0.002427 रुपये) पर बना हुआ है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • cryptocurrency news hindi
  • cryptocurrency updates
  • ईथर
  • ईथर प्राइस
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज़ हिन्दी में
  • क्रिप्टोकरेंसी मार्केट न्यूज़
  • बिटकॉइन
  • बिटकॉइन प्राइस
  • भारत में बिटकॉइन की कीमत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular