Friday, April 1, 2022
HomeगैजेटBitcoin, Ether के साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज हल्की गिरावट, जानें Crypto...

Bitcoin, Ether के साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज हल्की गिरावट, जानें Crypto के लेटेस्ट प्राइस


Bitcoin ने हाल ही में मार्च के अंदर $45,000 (लगभग 34 लाख रुपये) का आंकड़ा पार किया। आज इस कॉइन की ट्रेडिंग 2.18 प्रतिशत के नुकसान के साथ शुरू हुई। भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price today) $47,718 (लगभग 36 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल एक्सचेंज्स पर भी इसकी कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। Binance और Coinbase जैसे एक्सचेंज्स पर यह 0.11 प्रतिशत की गिरावट के बाद $47,306 (लगभग 35.80 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। 

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी आज हल्की गिरावट देखी गई है। नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही स्तरों पर ईथर की कीमत (Ether Price) मामूली रूप से कम हुई है। गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार फिलहाल ईथर की कीमत (Ether latest price) 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ $3,450 (लगभग 2.5 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है। वहीं, CoinMarketCap जैसे ग्लोबल एक्सचेंज्स पर इसकी कीमत लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ $3,400 (लगभग 2 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है। पूरी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के हाल की बात करें तो आज ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी हरे रंग में दिखाईं दीं। 

Binance Coin, Solana, Avalanche, Polkadot, और Polygon ने कीमतों में हल्का इजाफा किया है। Tether, USD Coin, Ripple, Cardano और Terra को आज नुकसान हुआ है। इसके अलावा मीम क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin और Shiba Inu ने भी हल्की बढ़त हासिल की है। 

क्रिप्टो मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन में आई इस रैली ने निवेशकों के डर को खत्म कर दिया है। इसने क्रिप्टो मार्केट के लिए चल रहे नकारात्मक प्रभाव को खत्म किया है। भारतीय एक्सचेंज CoinDCX की रिसर्च टीम ने गैजेट्स 360 को बताया कि लम्बे निवेश के लिए अभी भी क्रिप्टोकरेंसी में लोगों की रुचि लगातार बढ़ रही है। पांच साल पहले जहां क्रिप्टो फंड्स की संख्या 4 थी, वहीं जनवरी 2022 में यह बढ़कर 119 हो चुकी है। 

इसी बीच, कई और देश भी क्रिप्टो रेगुलेशन के लिए कदम उठा रहे हैं। वियतनाम के उप-प्रधानमंत्री ली मिन्ह खाई ने देश के वित्त मंत्रालय को डिजिटल एसेट्स सेक्टर के लिए रेगुलेटरी लॉ ड्राफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। 

CoinMarketCap के अनुसार, क्रिप्टो सेक्टर का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.14 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,62,77,490 करोड़ रुपये) है।
 



Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • cryptocurrency
  • cryptocurrency news hindi
  • cryptocurrency news in hindi
  • cryptocurrency news in india
  • dogecoin price
  • ether
  • shiba inu price
  • solana price
  • tether
  • tether price today
  • usd coin price
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • क्रिप्टोकरेंसी अपडेट्स
  • क्रिप्टोकरेंसी की कीमत
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
  • क्रिप्टोकरेंसी लेटेस्ट अपडेट
  • क्रिप्टोकरेंसी लेटेस्ट कीमत
  • क्रिप्टोकरेंसी लेटेस्ट प्राइस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular