Friday, November 5, 2021
HomeगैजेटBitcoin, Ether की चमक लौटी, लेकिन Dogecoin और Shiba Inu में आई...

Bitcoin, Ether की चमक लौटी, लेकिन Dogecoin और Shiba Inu में आई गिरावट


दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin की शुरुआत बुधवार को 3.24 फीसदी की बढ़त के साथ हुई। भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर वर्तमान में यह क्रिप्टोकरेंसी 67,194.43 डॉलर (लगभग 50 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन की कीमत में मामूली गिरावट और धीरे-धीरे रिकवरी के साथ सप्ताह की कमजोर शुरुआत हुई। मगर उसके बाद आज इसने अच्छी बढ़त के साथ ओपनिंग की है। नवंबर की शुरुआत बिटकॉइन ने 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ की थी। इससे चिंता पैदा हो गई थी कि क्या यह क्रिप्टोकरेंसी अपने वर्तमान 60,000 डॉलर (लगभग 45 लाख रु) के स्तर को बनाए रख पाएगी अथवा नहीं। 

Gadgets 360 cryptocurrency price tracker के अनुसार, 5.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ ईथर ने 4,853.73 डॉलर (लगभग 3.6 लाख रुपये) प्रति टोकन पर ट्रेड करना शुरू किया। अगर नवंबर महीने की शुरूआत को देखें तो इसने प्रति टोकन 4,499 डॉलर (लगभग 3.3 लाख रुपये) से शुरुआत की थी। उसके अनुसार इसने अपनी भरपाई कर ली है। 

आज प्राइस बढ़त पाने वाली क्रिप्टोकरेंसी में Ripple भी रही जिसमें 8.08 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है। Cardano, Polkadot, Uniswap और Litecoin कुछ अन्य altcoins हैं जिन्होंने प्राइस चार्ट को हरे रंग से भरने में अपना योगदान दिया। यानि कि इन सभी में हल्की बढ़त देखने को मिली है। 

मीम कॉइन्स के लिए बुधवार का दिन अच्छी खबर नहीं लेकर आया है। एलन मस्क द्वारा सपोर्टेड डॉजकॉइन और इसके प्रतिद्वंद्वी शीबा इनु दोनों के ही प्राइस में 0.08 प्रतिशत और 6.62 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। Shiba Inu के लिए यह प्राइस फॉल हाल ही में इसकी कीमत में 50 प्रतिशत की वृद्धि के बाद आया है और एक दिन पहले तक इसकी कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी जारी थी। 

डॉग बेस्ड दूसरे ऑल्टकॉइन जैसे Floki Inu, Kishu Inu और Nano Dogecoin में भी गिरावट आई। इसी बीच दुनिया के कई हिस्सों में क्रिप्टोकरेंसी का अच्छा स्वागत किया जा रहा है। इसमें सबसे लेटेस्ट खबर Burger King से आई है। Burger King ने इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म Robinhood के साथ पार्टनरशिप की है। इसमें Burger King के अमेरिकी कस्टमर्स को Dogecoin, Ether और Bitcoin जीतने का मौका दिया जा रहा है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • bitcoin as currency
  • bitcoin news
  • bitcoin price
  • cryptocurrecny news in hindi
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज़ हिन्दी में
  • क्रिप्टोकरेंसी लेटेस्ट अपडेट
Previous articleBhai dooj 2021: बहन की  मुस्कुराहट से प्रसन्न होते हैं यम, जानें भाई दूज पर्व का महत्व और पूजा
Next articleदिल का ख्याल रखने के लिए फैटी एसिड है जरूरी, ओमेगा-3 से भरपूर इन चीजों का सेवन करें
RELATED ARTICLES

एयर पॉड्स खरीदने का है मन? एमेजॉन पर सेल में 8 हजार कम कीमत पर मिल रहे हैं Apple Air Pods

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular