Gadgets 360 cryptocurrency price tracker के अनुसार, 5.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ ईथर ने 4,853.73 डॉलर (लगभग 3.6 लाख रुपये) प्रति टोकन पर ट्रेड करना शुरू किया। अगर नवंबर महीने की शुरूआत को देखें तो इसने प्रति टोकन 4,499 डॉलर (लगभग 3.3 लाख रुपये) से शुरुआत की थी। उसके अनुसार इसने अपनी भरपाई कर ली है।
आज प्राइस बढ़त पाने वाली क्रिप्टोकरेंसी में Ripple भी रही जिसमें 8.08 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है। Cardano, Polkadot, Uniswap और Litecoin कुछ अन्य altcoins हैं जिन्होंने प्राइस चार्ट को हरे रंग से भरने में अपना योगदान दिया। यानि कि इन सभी में हल्की बढ़त देखने को मिली है।
मीम कॉइन्स के लिए बुधवार का दिन अच्छी खबर नहीं लेकर आया है। एलन मस्क द्वारा सपोर्टेड डॉजकॉइन और इसके प्रतिद्वंद्वी शीबा इनु दोनों के ही प्राइस में 0.08 प्रतिशत और 6.62 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। Shiba Inu के लिए यह प्राइस फॉल हाल ही में इसकी कीमत में 50 प्रतिशत की वृद्धि के बाद आया है और एक दिन पहले तक इसकी कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी जारी थी।
डॉग बेस्ड दूसरे ऑल्टकॉइन जैसे Floki Inu, Kishu Inu और Nano Dogecoin में भी गिरावट आई। इसी बीच दुनिया के कई हिस्सों में क्रिप्टोकरेंसी का अच्छा स्वागत किया जा रहा है। इसमें सबसे लेटेस्ट खबर Burger King से आई है। Burger King ने इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म Robinhood के साथ पार्टनरशिप की है। इसमें Burger King के अमेरिकी कस्टमर्स को Dogecoin, Ether और Bitcoin जीतने का मौका दिया जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।