Rhodium Enterprises ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को दी गई फाइलिंग में बताया है कि वह टेक्सस में अपनी माइनिंग साइट में 125 MW की माइनिंग पावर कैपेसिटी का इस्तेमाल करती है। CoinTelegraph की रिपोर्ट के अनुसार, IPO के बाद यह टेक्सस में दूसरी माइनिंग साइट शुरू करेगी। इससे फर्म की बिटकॉइन माइनिंग कैपेसिटी 225 MW बढ़ जाएगी। अमेरिका में टेक्सस पिछले कुछ वर्षों में बिटकॉइन माइनिंग के हब के तौर पर उभरा है। हालांकि, इससे टेक्सस में इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई पर प्रेशर भी बढ़ा है। इस वजह से इस राज्य के लोग बिटकॉइन माइनिंग का विरोध कर रहे हैं।
Data Center Dynamics की रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक्सस में 10 वर्ष की टैक्स में छूट, सेल्स टैक्स क्रेडिट और क्रिप्टो माइनर्स को राज्य की ओर से ट्रेनिंग जैसे इंसेंटिव दिए जा रहे हैं। इससे टेक्सस में बिटकॉइन माइनिंग में तेजी आ रही है। इससे टेक्सस के ग्रिड ऑपरेटर इलेक्ट्रिसिटी रिलायबिलिटी काउंसिल ऑफ टेक्सस (ERCOT) को इलेक्ट्रिसिटी का लोड लगभग पांच गुना बढ़ने का अनुमान है। ERCOT ने कहा है कि उसे क्रिप्टो माइनिंग और डेटा सेंटर्स के लिए लगभग 5,000 MW अधिक इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन करना होगा।
बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसीज की माइनिंग के लिए एडवांस्ड कंप्यूटर्स पर जटिल एल्गोरिद्म को सॉल्व करना होता है। इन कंप्यूटर्स को लगातार प्लग इन रखने की जरूरत होती है और इससे इलेक्ट्रिसिटी की खपत बढ़ जाती है। बिटकॉइन माइनिंग से इलेक्ट्रिसिटी की कमी के कारण कुछ देशों में विरोध हो रहा है और इस पर बंदिशें लगाई जा रही हैं। चीन ने इस वजह से पिछले वर्ष बिटकॉइन माइनिंग पर रोक लगा दी थी। यूरोप के देश कोसोवो ने भी हाल ही में बिटकॉइन माइनिंग पर प्रतिबंध लगाया है। ईरान में भी इलेक्ट्रिसिटी की कमी होने के कारण इस पर तीन महीने की रोक लगाई गई है। ईरान ने पिछले वर्ष भी बिटकॉइन माइनिंग पर अस्थायी रोक लगाई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।