Monday, November 8, 2021
HomeगैजेटBitcoin ट्रांजैक्शन से पेमेंट फर्म Square की चांदी, 60% तक बढ़ा कुल...

Bitcoin ट्रांजैक्शन से पेमेंट फर्म Square की चांदी, 60% तक बढ़ा कुल मुनाफा


Square पेमेंट फर्म ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि तीसरी तिमाही में उसके कुल मुनाफे में 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बढ़ोत्तरी इसकी पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस Cash App में बिटकॉइन ट्रांजेक्शन बढ़ जाने से हुई है। Square एक पेमेंट फर्म है जिसने Afterpay नामक कंपनी को एक्वायर किया हुआ है। Afterpay कंपनी buy now, pay later (अभी खरीदें, बाद में पेमेंट करें) की सुविधा देती है। Square ने Afterpay को 29 बिलियन डॉलर (लगभग 2.15 लाख करोड़ रु) में खरीदा था। अब 30 सितम्बर को खत्म हुई तिमाही के लिए इसने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि इसे 1.13 बिलियन डॉलर (लगभग 8.3 हजार करोड़ रु) का ग्रॉस प्रोफिट हुआ है। 

Cash App ने Bitcoin में 1.82 बिलियन डॉलर (लगभग 13.5 हजार करोड़ रु) का रिवेन्यू जेनरेट किया है जो कि इसके पिछले साल के रिवेन्यू से 11 प्रतिशत अधिक है।  वहीं सैन फ्रांसिस्को स्थित Square ने कहा कि पिछली तिमाही से बिटकॉइन रिवेन्यू और ग्रॉस प्रोफिट में कमी आई क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में स्टेबिलिटी ने ट्रेडिंग एक्टिविटी को कम कर दिया। खबर लिखने के समय भारत में बिटकॉइन की कीमत 52.73 लाख रुपये थी। 

Twitter के बॉस जैक डोर्सी के नेतृत्व वाली इस कंपनी को पिछले एक साल में उन लोगों से फायदा हुआ है जो महामारी के कारण घर पर रहे और ई-कॉमर्स की डिमांड में बढ़ोत्तरी हो गई।  इसका ग्रॉस पेमेंट वॉल्यूम (जो Cash App पर हुए ट्रांजेक्शन्स का एक मापक है) 27 प्रतिशत बढ़कर 3.7 बिलियन डॉलर (लगभग 27.4 हजार करोड़ रु) पर पहुंच गया। इसका टोटल नेट रिवेन्यू 27 प्रतिशत बढ़कर 3.84 बिलियन (लगभग 28.5 हजार करोड़ रु) पर पहुंच गया। 

Dorsey ने खुले तौर पर बिटकॉइन को सपोर्ट किया है। अभी हाल ही में आई बिटकॉइन रैली ने Square की 220 मिलियन डॉलर (लगभग 1,650 करोड़ रु) की इन्वेस्टमेंट को बढ़ाकर 470 मिलियन डॉलर (लगभग 3,526 करोड़ रु) कर दिया। उस वक्त बिटकॉइन की कीमत 62 हजार डॉलर (लगभग 46.52 लाख रुपये) पर चल रही थी।  

Bitcoin Magazine की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्क्वायर के पास लगभग 8,027 बिटकॉइन हैं, जिन्हें 220 मिलियन डॉलर के कुल पर्चेज प्राइस पर लिया गया है। प्रति बिटकॉइन का एवरेज प्राइस 27,407 डॉलर (रु. 20.56 लाख) है, जिसमें फीस और खर्च शामिल हैं।



Source link

Previous articleप्रदूषण से आंखों में जलन और खुजली बढ़ गई है, इन घरेलू उपाय से मिलेगा तुरंत आराम
Next articleReturning To Earth After 1000 Years Abandoned By Humans
RELATED ARTICLES

4,230mAh बैटरी के साथ Oppo A16K फोन लॉन्च, ये है कीमत…

50 km रेंज वाला Ducati Pro-III इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, गजब तरीके से होता है स्टार्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Returning To Earth After 1000 Years Abandoned By Humans

प्रदूषण से आंखों में जलन और खुजली बढ़ गई है, इन घरेलू उपाय से मिलेगा तुरंत आराम