दिलजीत दोसांझ
बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ 6 जनवरी को 38 साल के हो रहे हैं। दिलजीत दोसांझ सिर्फ पंजाबी सिनेमा ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा दिलजीत अपने बेहतरीन गानों के लिए जाने जाते है। उन्होंने पंजाबी सहित बॉलीवुड के कई हिट गाने दिए है। जिन्हें लोग काफी पसंद करते है। दिलजीत दोझांस के जन्मदिन पर हम आपको उनके कुछ मशहूर गाने सुनाने वाले हैं जिसे सुनकर और देखकर आप खुद को डांस करने से नहीं रोक पाएंगे।
5 Taara
ये गाना आप कैसे भूल सकते हैं। दिलजीत दोसांझ के इस गाने ने रिलीज के वक्त खूब धमाल मचाया था, आज भी इसे खूब सुना और देखा जाता है। इस गाने के बिना नॉर्थ इंडियन वेडिंग इनकम्प्लीट है।
Do You know
साल 2016 में रिलीज हुआ दिलजीत का यह पंजाबी गाना लोगों को काफी पसंद आया था।
Mitran Da Junction
सरदार-जी 2 का गाना मित्रां दा जंक्शन भी खूब पसंद किया जाने वाला गाना।
गबरू नू
साल 2019 में रिलीज हुआ म्यूजिक एल्बम ‘गबरू नू’ ने इंटरनेट में काफी धमाल मचाया था।
पटियाला पैग
साल 2014 में रिलीज हुआ गाना ‘पटियाला पैग’ लोगों को काफी पसंद आया था। 5 साल बीत जाने के बाद भी इस गाने का धमाल कम नहीं हुआ है।
रात की दी गेड़ी
साल 2017 में दिलजीत दोझांस का आया ये पंजाबी गाना से आज फैंस को काफी पसंद आया था।