Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
पटना,
27
मार्च।
बिहार
स्कूल
एग्जामिनेशन
बोर्ड
(BSEB)
जल्द
ही
10वीं
की
परीक्षाओं
के
परिणाम
जारी
करेगा।
रिजल्ट
बीएसईबी
की
आधिकारिक
वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in
पर
जारी
किए
जाएंगे।
बीएसईबी
मैट्रिक
की
परीक्षा
17
फरवरी
से
24
फरवरी
के
बीच
आयोजित
की
गई
थी,
जबकि
मोतिहारी
जिले
के
छात्रों
के
लिए
गणित
की
परीक्षा
दोबारा
से
24
मार्च
को
आयोजित
की
गई
थी।
बोर्ड
पहले
ही
कक्षा
10
की
परीक्षाओं
के
लिए
आंसर
की
जारी
कर
चुका
है।
यदि
छात्रों
को
आंसर
की
को
लेकर
कोई
आपत्ति
है
तो
वह
बिहार
बोर्ड
की
आंसर
की
को
लेकर
अपनी
आपत्ति
दर्ज
करा
सकते
हैं।
आपत्तियों
पर
गौर
करने
और
उनके
समाधान
के
बाद
ही
रिजल्ट
जारी
किया
जाएगा।
बोर्ड
ने
पिछले
साल
5
अप्रैल
को
दसवीं
का
रिजल्ट
जारी
किया
था।
इन
परीक्षाओं
में
16,54,171
अभ्यर्थी
बैठे
थे
जिनमें
से
12,93,054
(78.17
प्रतिशत)
पास
हुए
थे।
यह
भी
पढ़ें:
कोरोना
के
प्रकोप
से
जूझ
रहा
चीन,
ब्रिटेन
में
भी
बढ़
रहे
केस,
जानिए
टॉप
देशों
की
स्थिति
Bihar
Board
Matric
Result
2022:
ऐसे
चेक
करें
अपना
रिजल्ट
.
आधिकारिक
वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in,
onlinebseb.in
पर
जाएं।
.
होम
पेज
पर
जाकर
रिजल्ट
लिंक
पर
क्लिक
करें।
.
मांगी
गई
जानकारियां
जैसे
रोल
नंबर,
कोड
आदि
भरें।
.
इसके
बाद
सबमिट
बटन
दबाएं।
.
आपकी
स्क्रीन
पर
आपका
रिजल्ट
दिखाई
देगा।
10वीं
की
परीक्षाओं
में
पास
होने
के
लिए
किसी
भी
छात्र
को
कम
से
कम
33
प्रतिशत
अंक
लाने
होंगे।
कुल
अंक
कम
से
कम
150
के
बराबर
होने
चाहिए।
जो
छात्र
पास
होने
योग्य
अंक
लाने
में
असफल
रहेंगे
उन्हें
कम्पार्टमेंटल
परीक्षा
देनी
होगी।
English summary
Bihar Board Result 2022: When will the class 10 result be released, get details here