देश का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ दीवाली वाले हफ्ते से गुजर रहा है। मेकर्स ने दावा किया कि पूरे हफ्ते घर में अलग अलग बम फूटेंगे। वहीं बात करें शो के कंटेस्टेंट्स की तो घरवाले तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन और जय भानुशाली एविक्शन राउंड में सुरक्षित हैं। अब कंटेस्टेंट्स को ऐसे घरवालों का चयन करना है, जिन्हें एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया जाना है।
करण, तेजस्वी और विशाल ने माईशा को निशाना बनाने का मन बयाना जबकि तेजस्वी को लगता है कि वह शायद ही शो में शामिल हों, विशाल का मानना है कि वह किसी भी समय किसी को भी स्विच कर सकती हैं। करण को विशाल की बात पर कम से कम भरोसा है। लेकिन जय का सोचना है कि उनका तरीका अलग है।
अब तेजस्वी, जय, करण और विशाल के बीच लड़ाई होती है। चूंकि जय माईशा को नॉमिनेट करने के लिए उत्सुक नहीं है, इसलिए तीनों उससे बहस करना जारी रखते हैं। इसके अलावा उमर और सिम्बा के बीच एक गंभीर लड़ाई हुई। सभी ने उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन मामला बिगड़ता हुआ नजर आता है।
शो में आने वाले मेहमानों में गौतम गुलाटी, काम्या पंजाबी, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या ने शो के कंटेंस्टेंट्स से उनके रवैये को लेकर बात की। काम्या पंजाबी ईशान और माईशा को लेकर कहती हैं कि उनकी पप्पियां-झप्पियां के अलावा वैसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा, जिसके लिए जनता उन्हें अहमियत दे।
रश्मि देसाई ने तेजस्वी प्रकाश से पूछा कि वह शो को जीतने आईं हैं या ऐसे ही चलती गाड़ी में बैठने आई हैं। रश्मि, करण कुंद्रा से कहती हैं, “हम जहां एक्सपेक्ट करते हैं आप वहीं से गायब हो जाते हैं।” इस पर करण अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि यही वह सोच रहे थे। इस पर रश्मि कहती हैं कि आपको सोचना बंद कर देना चाहिए।