Highlights
- आरती सिंह ने दो दोस्तों के बीच की अनबन पर निराशा व्यक्त की।
- हालिया प्रोमो में दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए।
सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में दर्शकों की उत्सुकता बनी हुई है। शो का हर एपिसोड ड्रामा से भरपूर रहता है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बना जाता है। राखी सावंत, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई सहित वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने ‘बिग बॉस 15’ के घर के अंदर की हलचल को बढ़ा दिया है।
रश्मि और देवोलीना पहले ‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुकी हैं, और तब से दोनों के बीच दोस्ती की एक बॉन्डिग बन गई है, लेकिन उनके झगड़े ने अब सबका ध्यान खींचा है। दो लोकप्रिय टीवी सेलिब्रिटी सुर्खियों में बनी हुई हैं क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे को शो में टारगेट करने के प्लान कर लिया है। जहां देवोलीना ने अपनी लड़ाई के दौरान दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला का नाम घसीटा, वहीं रश्मि ने ‘साथ निभाना साथिया’ की अभिनेत्री को उनके काम को लेकर बुरा भला कहा।
रश्मि और देवोलीना के बीच की लड़ाई ऐसा रुख ले लेती है वे एक टेबल पर चढ़ जाती हैं और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगती हैं। जहां देवोलीना ने रश्मि को ‘सेलफिश’ कहां, वहीं रश्मि ने देवोलीना को बोला, “तू मुझ से जलती है।”
उनकी लड़ाई तब और तेज हो गई जब ‘बिग बॉस’ ने कंटेस्टेंट्स से घर के सदस्यों का नाम पूछा, जो जेल में भेजे जाने चाहिए। निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, राखी सावंत, अभिजीत बिचुकले और अन्य ने देवोलीना का नाम लिया, जिसकी वजह से अभिनेत्री को गुस्सा आ गया।
कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने आने वाले एपिसोड की एक झलक दिखाने के लिए एक प्रोमो साझा किया। पोस्ट के लिए कैप्शन में लिखा था, “क्यों हुए सारे घरवाले देवोलीना के खिलाफ?”
वहीं ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रह चुकीं आरती सिंह ने पोस्ट पर एक कमेंट किया। उन्होंने दो दोस्तों के बीच की अनबन पर निराशा व्यक्त की।
‘बिग बॉस 15’ की बात करें तो शो का ग्रैंड फिनाले अगले महीने होने वाला होगा। कलर्स चैनल पर वीकेंड के दौरान आने वाले रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ द्वारा सलमान खान के शो को रिप्लेस की जाने की उम्मीद की जा रही है। परिणीति चोपड़ा, करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती इस नॉन-फिक्शन शो को जज करेंगे, जिसमें देश भर के कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे।