Pratik Sehajpal and Neha Bhasin
‘बिग बॉस 15’ में नेहा भसीन बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसे देखकर इतना तो साफ है कि इस बार दर्शकों को प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन की वो दोस्ती और मस्ती मजाक देखने को नहीं मिलेगा जो उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एन्जॉय किया था। अरे जनाब! ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शो का लेटेस्ट प्रोमो इस बात की गवाही दे रहा है।
प्रोमो वीडियो में जहां एक ओर शमिता शेट्टी नेहा भसीन को देखकर इमोशनल हो जाती हैं तो वहीं प्रतीक से नेहा की बहस देखने को मिलती है। प्रोमो में आप देखेंगे कि प्रतीक नेहा से कह रहे हैं- ‘क्या मैं तुम्हें गले लगा सकता हूं।’ नेहा प्रतीक को मना कर देती हैं।
इसके बाद प्रोमो में नेहा से प्रतीक कहते नजर आ रहे हैं कि ‘आप बहुत पतले हो गए हों।’ इस पर नेहा प्रतीक से कहती हैं- ‘मैं एक चीज मना कर रही हूं तो वो मत करो। मैं फिर से उस स्पेस में नहीं जाना चाहती। मैं ऐसी पर्सन नहीं हूं कि जो शांत रहे..तो डील विद इट।’
इसके बाद नेहा और प्रतीक एक दूसरे से किचन एरिया में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। नेहा भसीन प्रतीक से कहती हैं- ‘इस बार दोस्ती फ्री में नहीं मिलेगी।’ जवाब में प्रतीक कहते हैं- ‘मेरी तरफ से भी।’ इस पर नेहा कहती हैं- ‘मुझे चाहिए भी नहीं आपकी दोस्ती।’
दर्शकों के लिए नेहा और प्रतीक को ऐसे देखकर थोड़ा झटका जरूर लग सकता है। इसके पीछे की वजह ‘बिग बॉस ओटीटी’ की इन दोनों की दोस्ती है। ओटीटी में दर्शकों ने नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल को एक साथ खूब मस्ती मजाक करते हुए देखा था। यहां तक कि कई बार इन लोगों की दोस्ती को लेकर भी सवाल उठाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि कहीं इन सवालों की वजह से ही तो नेहा प्रतीक से अपनी दूरी नहीं बढ़ा रहीं।