abp न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें


1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. पीएम ने कहा कि हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. कल्याण सिंह जी के माता-पिता ने जो नाम दिया था उन्होंने उस नाम को सार्थक किया. 89 साल के कल्याण सिंह का शनिवार रात सवा नौ बजे निधन हो गया. https://bit.ly/3B0Ds8f

2. आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल में तकनीकी खामियों को लेकर वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के एमडी और सीईओ सलिल पारेख को 23 अगस्त को तलब किया है. कंपनी के सीईओ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस सवाल का जवाब देंगे कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च होने के 2.5 महीने बाद भी पोर्टल में गड़बड़ियों का समाधान क्यों नहीं किया गया. 21 अगस्त से पोर्टल ही उपलब्ध नहीं है. https://bit.ly/3z4k4Xk

3. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. अगले महीने से पाकिस्तान कोरोना वायरस टीके की दोनों डोज़ ले चुके श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर आने की अनुमति देगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को यात्रा से 72 घंटे के भीतर की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी ले जानी होगी. https://bit.ly/3sBiWYK

4. पंजशीर घाटी में तालिबान के लड़ाकों और नॉरदर्न अलायंस के बीच ज़बरदस्त लड़ाई छिड़ गई है. इस क्षेत्र में तालिबान के लड़ाके आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें अहमद शाह मसूद के लड़ाकों से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी के माहौल के बीच तालिबान ने फायरिंग कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई और सात लोगों की मौत हो गई. https://bit.ly/383Cvj3

5. हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन की अवधि 15 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया. इस दौरान पहले दी गई ढील जारी रखने की अनुमति दी गई है. राज्य में रेस्तरां, बार, मॉल, क्लबहॉउस और दुकानें खोलने की इजाजत है. सभी वाइस चांसलर्स को सलाह दी गई कि वे अगले शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी फिर से खोलने की योजना बनाएं और कार्यक्रम को राज्य सरकार के संबंधित विभाग के साथ साझा करें. https://bit.ly/3z902uV

Kalyan Singh Death News Live: आखिरी सफर पर कल्याण सिंह, अलीगढ़ के अहिल्याबाई स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर https://bit.ly/3j5XbNy

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: