डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। अब पीएम मोदी के नाम एक और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान जुड़ गया। भूटान सरकार ने पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ngadag pel gi khorlo से सम्मानित किया। भूटान प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी घोषणा की है। पीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार भूटान ने प्रधानमंत्री मोदी को ये पुरस्कार मित्रता और आपसी सहयोग के लिए दिया है। इस उपलब्धि प रबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को बधाई भी दी है।
भूटान सरकार ने बताया कि कोविड़ महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सहयोग किया। भूटान ने इस पुरस्कार के लिए अपने लोगों की ओर से बधाई देते हुए कहा कि उन्हें हमेशा एक महान और आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा है। भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान आने का न्योता भी दिया है।जानकारी देते हुए भूटान पीएम कार्यालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी शर्त के दोस्ती, भूटान के लिए उनके समर्थन और विशेष तौर पर कोरोना महामारी के दौरान की गई मदद के लिए भूटान उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है। आगे लिखा गया है कि भूटान का हर नागरिक उन्हें इसके लिए बधाई देता है।