Tuesday, February 1, 2022
Homeमनोरंजन'Bhagyashree से भी ज्यादा हसीन है उनकी बेटी, डेब्यू की खबर के...

Bhagyashree से भी ज्यादा हसीन है उनकी बेटी, डेब्यू की खबर के साथ वायरल हुईं PHOTOS


नई दिल्ली: ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) की बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) Zee5 की ओरिजिनल फिल्म ‘मिथ्या’ (Mithiya) से हुमा कुरैशी के साथ ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अवंतिका अपने डेब्यू के पहले से ही काफी फेमस हैं. उनकी पहले से ही 78 हजार से फॉलोअर्स के साथ एक प्रभावशाली सोशल मीडिया प्रजेंस है. 

भाई भी कर चुके हैं डेब्यू 

भाग्यश्री की बेटी जहां डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, वहीं उनका बेटा अभिमन्यु भी फिल्मों में किस्मत आजमा रहा है. उन्होंने 2019 में ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि, यह भाग्यश्री की बेटी अवंतिका इन दिनों ऑनलाइन सबका ध्यान खींच रही हैं. क्योंकि वह खूबसूरती और मासूमियत में अपनी मां को मात देती नजर आती हैं.  

 
मां ने एक फिल्म में पाया था स्टारडम 

भाग्यश्री ने साल 1989 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ रोमांटिक ड्रामा ‘मैंने प्यार किया’ में सुमन के रूप में अपने यादगार प्रदर्शन के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की. अब, उनकी बेटी अवंतिका दासानी रोहन सिप्पी की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर-ड्रामा सीरीज ‘मिथ्या’ से अभिनय की शुरुआत करती दिखाई देंगी. शो के निर्माताओं ने पहले पोस्टर को रिलीज किया है जिसमें अवंतिका को उनकी को-स्टार हुमा कुरैशी के साथ देखा जा सकता है. 

पोस्टर ने जीता दिल 

पोस्टर में अवंतिका दासानी को मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ड्रामा सीरीज के लिए एक डार्क लुक में दिखाया गया है. अवंतिका दासानी ने अपने डेब्यू के लिए एक अलग तरह की फिल्म को चुना है, जो दो महिला लीडों की एक अनोखी कहानी है. इस पोस्टर पर उनका लुक लोगों को पसंद आ रहा है. 

 

क्या बोलीं अवंतिका 

‘मिथ्या’ के बारे में बात करते हुए, अवंतिका दासानी कहती हैं, ‘अपने पहले प्रयास के लिए इस तरह के एक चुनौतीपूर्ण कैरेक्टर और इस तरह की दिलचस्प कहानी को लेने का निर्णय काफी रोमांचक रहा है. मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने मेरे जैसे नौसिखिया का गर्मजोशी से स्वागत किया है. मुझे OTT का हिस्सा बनकर अपनी यात्रा शुरू करने में वाकई खुशी हो रही है! मुझे आशा है कि दर्शकों को मिथ्या को देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया है.’

 

सोशल मीडिया क्वीन हैं अवंतिका 

अवंतिका दासानी का सोशल मीडिया हैंडल उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा है. उसकी मॉडलिंग की तस्वीरों में जिस आत्मविश्वास के साथ वह कैमरों का सामना करती हैं, वह इस बात का सबूत है कि वह पूरी तरह से इंडस्ट्री के लिए बनी हैं. बता दें कि अवंतिका को बचपन से ही एक्टिंग, डांसिंग और फैशन डिजाइनिंग में गहरी दिलचस्पी रही है. फिल्म उद्योग में कदम रखने से पहले ही, अवंतिका दसानी ने सोशल मीडिया की दुनिया में काफी उपस्थिति बना ली है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रभावशाली 78 हजार फॉलोअर्स हैं. उनकी मॉडलिंग की तस्वीरों पर एक नजर आपको उनकी फैशन सेंसेशन से प्रभावित कर देंगी. वह एक फैशनिस्टा हैं. 

इसे भी पढ़ें: एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी ने कर दी ‘गंदी’ बात, बोलीं- ‘मेरी ब्रा का साइज…’

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें 





Source link

  • Tags
  • Avantika Dassani
  • Bhagyashree
Previous articleLive Cricket Score United Arab Emirates U19 vs West Indies U19 आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2022 मैच लाइव अपडेट्स
Next articleसुपरहिट सॉन्ग ‘Sami Sami’ बना सेंसेशन तो ऐसा महसूस कर रही हैं Rashmika Mandanna
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular