Wednesday, April 20, 2022
HomeगैजेटBGMI ने और 40 हजार अकाउंट्स पर लगाया बैन, गेम में कर...

BGMI ने और 40 हजार अकाउंट्स पर लगाया बैन, गेम में कर रहे थे चीटिंग


बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) की डेवलपर क्राफ्टन ने ऐलान किया है कि उसने 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 40,000 से अधिक अकाउंट्स पर परमानेंट बैन लगा दिया है। गौरतलब है कि गेम में चीटिंग करने वाले यूजर्स के खिलाफ यह साउथ कोरियाई डेवलपर हर हफ्ते कार्रवाई करती है। उन प्‍लेयर्स पर परमानेंट बैन लगाया जाता है, जो गेम में अनुचित बढ़त हासिल करने के लिए अवैध प्रोग्राम्‍स का इस्‍तेमाल करते हैं। ये यूजर अब दोबारा इस गेम में शामिल नहीं हो पाएंगे। हाल ही में क्राफ्टन ने इस बैटल रॉयल गेम के लिए एक नया पैच भी जारी किया है, जिसका मकसद मल्टीप्लेयर्स एक्‍सपीरियंस को प्रभावित करने वाले कई इशूज को फ‍िक्‍स करना था।  

क्राफ्टन ने ऑफ‍िशियल BGMI वेबसाइट पर अपने पोस्‍ट में बताया है कि उसने धोखाधड़ी करने वाले 41,898 अकाउंट्स को 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच परमानेंट बैन कर दिया है। बैन किए गए अकाउंट्स की पूरी लिस्‍ट भी दी गई है। इससे पहले डेवलपर ने 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच 49,327 BGMI अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था। 

इसके अलावा, क्राफ्टन ने BGMI के लिए एक नया अपडेट रिलीज किया है। इसने गेम में कई बग्‍स और अन्‍य गड़बड़‍ियों को ठीक किया है। डेवलपर की ओर से रिलीज किए गए पैच नोट्स के अनुसार, निंबस आइलैंड पर प्‍लेयर्स को उनकी स्‍पीड बढ़ाने की इजाजत देने वाले ग्लिच को ठीक किया गया है। इसने उस इशू को भी सॉल्‍व किया, जिसकी वजह से प्‍लेयर्स, दूसरे प्‍लेयर्स को सेंस्टिविटी कोड का इस्‍तेमाल करने से रोक रहे थे। सेंस्टिविटी कोड में कैमरे के लिए कस्टम सेंस्टिविटी सेटिंग्स, ऐम डाउन साइट (ADS) और जाइरोस्कोप शामिल हैं। इन्‍हें अन्य प्‍लेयर्स के साथ शेयर किया जा सकता है। इसके साथ ही Merry Tidings – UZI वेपन स्किन का इस्‍तेमाल करने वाले खिलाड़ी अब उस इशू की सामना नहीं करेंगे, जिसकी वजह से उन्‍हें गेम में वेपन का स्‍कोप देखने में परेशानी हो रही थी। 

लेम्बोर्गिनी क्रेट को भी फ‍िक्‍स किया गया है। इसमें लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर SVJ वर्डे अल्सेओ और लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर SVJ वर्डे शामिल हैं। इन सुपरकारों की मैक्सिमम स्‍पीड भी अब वही होगी, जो लेम्बोर्गिनी स्किन में मौजूद कारों की है। 
 



Source link

  • Tags
  • bgmi
  • bgmi accounts ban
  • bgmi update
  • gaming
  • gaming news
  • krafton
  • क्राफ्टन
  • गेमिंग
  • बीजीएमआई
  • बीजीएमआई अकाउंट बैन
  • बीजीएमआई अपडेट
  • बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया
Previous articleएमेजॉन की इन डील को देखकर ऑफिस और काम की टेंशन हो जायेगी दूर!
Next articleAaj Ka Panchang 20 April 2022: जानिए बुधवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular