Saturday, January 1, 2022
HomeगैजेटBGMI प्‍लेयर्स ध्‍यान दें, PUBG मोबाइल डेटा ट्रांसफर करने का आज है...

BGMI प्‍लेयर्स ध्‍यान दें, PUBG मोबाइल डेटा ट्रांसफर करने का आज है आखिरी मौका


बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) खेलने वाले यूजर्स के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। BGMI उन गेमर्स के लिए डेटा ट्रांसफर के ऑप्‍शन को बंद करने जा रहा है, जो अपना डेटा PUBG मोबाइल से BGMI में माइग्रेट करना चाहते हैं। गेम की पब्‍लिशर क्राफ्टन ने इस महीने की शुरुआत में ही यह ऐलान कर दिया था। एक बार फ‍िर से क्राफ्टन ने यूजर्स को अपडेट किया है। बताया है कि जिन गेमर्स ने अभी तक अपना डेटा ट्रांसफर नहीं किया है, उनके पास अब कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं। 

फेसबुक पर एक पोस्ट में क्राफ्टन ने गेमर्स से कहा है कि यूजर्स आज यानी 31 दिसंबर तक ही अपना डेटा PUBG मोबाइल से ट्रांसफर कर पाएंगे। भारतीय समय के अनुसार, यूजर्स सुबह 5:29 बजे से पहले तक डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। मौजूदा बैन की वजह से PUBG मोबाइल इंडिया में उपलब्‍ध नहीं है। जो डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा, उसमें पुरानी पर्चेज और इन्‍वेंटरी के अलावा सीजन रिवॉर्ड्स और दूसरी बेसिक जानकारियां शामिल हैं। 
 

ऐसे कर सकते हैं डेटा ट्रांसफर 

डेटा ट्रांसफर करने वाले यूजर गेम में लॉग-इन कर सकते हैं और एक नया कैरेक्टर बना सकते हैं। इसके बाद एक पॉपअप आएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्‍या आप अपना डेटा ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो आप Agree पर टैप करें। इसके बाद यूजर को उस अकाउंट को सिलेक्‍ट करना होगा, जिससे उन्‍होंने PUBG मोबाइल पर साइन-इन किया था। साइन-इन करने के बाद डेटा ट्रांसफर को कन्‍फर्म करें। जिन यूजर्स ने अपने अकाउंट को लिंक नहीं किया है, वे डेटा को नए गेम में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। 

डेटा ट्रांसफर ऑप्‍शन को इस साल की शुरुआत में BGMI गेम लॉन्च होने के बाद लाया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने डेटा को PUBG मोबाइल से नए गेम में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

भारत ने सितंबर 2020 में PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट पर बैन लगा दिया था। इस साल जुलाई में इस गेम को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के रूप में फिर से शुरू किया गया था। गेम ने प्‍लेयर्स को उनकी प्रोग्रेस और डेटा को PUBG मोबाइल से ले जाने की इजाजत दी थी। जिन लोगों ने अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट से PUBG मोबाइल में लॉग इन किया था, उन्हें बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में डेटा ट्रांसफर करने के लिए वही अकाउंट्स इस्तेमाल करने की अनुमति थी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • battlegrounds mobile india
  • bgmi
  • bgmi data transfer
  • krafton
  • last day
  • pubg mobile
  • आखिरी दिन
  • क्राफ्टन
  • पबजी मोबाइल
  • बीजीएमआई
  • बीजीएमआई डेटा ट्रांसफर
  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular