नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी बादशाहत साबित की है. मार्च में बिक्री के मामले में कंपनी का जलवा कायम है. यात्री कारों के मामले में पिछले कई वर्षों से मारुति सुजुकी टॉप पर है, जो पिछले महीने भी बरकरार रही. बिक्री के आंकड़े के मुताबिक, सबसे ज्यादा बिकीं कारों में तीन मारुति की हैं. यही नहीं, टॉप-5 कारों में भी चार इसी कंपनी की हैं.
मार्च के बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि जिन 10 कारों की मांग सबसे ज्यादा रही, उनमें 6 मॉडल मारुति के हैं. वैगनआर टॉप पर रही यानी इसकी मांग सबसे ज्यादा रही. यात्री कारों के मामले में मारुति की बाजार की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- IPO में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज़! UPI से कर सकते हैं 5 लाख तक का भुगतान
वैगन आर बेस्ट सेलिंग कार
मारुति सुजुकी की हैचबैक कार वैगन आर (Wagon R) मार्च 2022 में बेस्ट सेलिंग कार रही. इसने ऑल्टो (Alto), ह्यूंडई क्रेटा (Hyundai Creta), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), बलेनो (Baleno), ह्यूंडई वेन्यू (Venue), टाटा पंच (Tata Punch) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया.
इसलिए लहराया परचम
इस साल मार्च में वैगन आर के कुल 24634 मॉडल बिके. पिछले साल मार्च में इसकी बिक्री 18757 इकाई रही थी. इस लिहाज से यह काफी अच्छा ग्रोथ है. दरअसल, मारुति ने हाल ही में वैगन आर का नया मॉडल लॉन्च किया है. इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
ये भी पढ़ें- राहत की खबर : अप्रैल-जून तिमाही में खूब आएंगी नई नौकरियां, जानिए क्या कह रहे नियोक्ता ?
वैगन आर के अलावा टॉप-10 की कारें
डिजायर : मारुति की इस कार के 18623 मॉडल मार्च में बिके. जो पिछले साल मार्च में बिके 11434 यूनिट से 63 फीसदी ज्यादा है.
बलेनो : बिक्री में गिरावट के बावजूद यह तीसरे नंबर पर रही. पिछले साल मार्च में 21217 बलेनो बिके थे. इस साल मार्च में इसकी बिक्री 32 फीसदी गिरकर 14520 यूनिट रही.
नेक्सन : टाटा की यह कार 14315 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर है. इसमें 65 फीसदी की ग्रोथ रही.
स्विफ्ट : 13623 यूनिट की बिक्री के साथ यह कार पांचवें स्थान पर रही. मार्च में इसकी बिक्री 37 फीसदी घटी है.
विटारा ब्रेजा : 12439 यूनिट की बिक्री के साथ छठे नंबर पर है. पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 10 फीसदी तेजी रही.
क्रेटा : ह्यूंडई की यह सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सातवें स्थान पर है. पिछले महीने इसकी 10532 यूनिट बिकी. बिक्री 17 फीसदी घटी है.
पंच : टाटा 10526 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा की यह कार आठवें स्थान पर है.
ग्रैंड आई10 नियोस : बिक्री में 12 फीसदी गिरावट के साथ यह कार 9वें स्थान पर है. मार्च में 9687 कारें बिकीं.
इको : मारुति की यह कार 9221 यूनिट की बिक्री के साथ 10वें स्थान पर है. हालांकि, इसकी बिक्री 20 फीसदी घटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Hyundai, Maruti Suzuki, Tata Motors