Tuesday, December 28, 2021
Homeटेक्नोलॉजीBest affordable family car: ये हैं देश की सबसे सस्ती फैमिली कार,...

Best affordable family car: ये हैं देश की सबसे सस्ती फैमिली कार, बहुत कम पैसा खर्च कर ला सकते हैं घर


Best affordable family car: जैसा की आप सब जानते हैं की पेट्रोल की कीमत दिन प्रतिदिन आसमान छू रही हैं. कई राज्यों में तो पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा में बिक रहा है. ऐसे में प्रति दिन गाड़ियों का इस्तेमाल करने वाले आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आप अगर नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत अच्छी और एफोर्डेबल कार फैमिली कार के ऑप्शन मौजूद हैं.

यहां हम आपको ऐसी 7 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपके बजट और फैमिली के हिसाब से बिल्कुल फिट रहेगी. ये कार सस्ती और बेस्ट माइलेज वाली ऑटोमेटिक पेट्रोल कार अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- जनवरी में Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आ रही ये बाइक, भारत में पहले भी दिखा चुकी है जलवा

Mahindra Boler

यह महिंद्रा की 7 सीटर SUV है, जो कि 1493 cc के डीजल इंजन के साथ आती है. यह एक डीजल एसयूवी है और 1 लीटर डीजल में 16.7 किलोमीटर तक जाती है. यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें- मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Maruti Suzuki की ये मोस्ट अवेटेड SUV, क्या भारत में जल्द होगी लॉन्च?

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति की यह 7 सीटर गाड़ी है जो पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में आती है. कंपनी ने इसके 7 वेरिएंट लॉन्च किए थे. इसके माइलेज की बात करें तो यह 17 से लेकर 26 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. इसकी शुरूआती कीमत 7.96 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

ये भी पढ़ें- मार्च में लॉन्च होगी Skoda की ये मीडियम बजट वाली कार, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत?

Renault Triber

रेनो ट्राइबर में 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट के साथ आती है. यह एक 7 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 5.53 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस कार के 9 वेरिएंट आते हैं. जब ज्यादा बूट स्पेस की जरूरत हो तो इसकी सबसे पीछे वाली सीटों को निकालकर बाहर भी रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बजाय अब इस चीज से चलेंगी गाड़ियां, जानिए मंत्री नितिन गडकरी ने क्या बताया नया विकल्प

Maruti Suzuki Eeco


यह CNG और पेट्रोल दोनों फ्यूल के साथ आती है. इसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत 4.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 1196 सीसी का इंजन दिया गया है. यह एक किलो गैस में 20 किलोमीटर तक जा सकती है. यह कार 5 और 7 सीटर दोनों वेरिएंट में आती है. इस कार के 4 वेरिएंट आते हैं.

ये भी पढ़ें- Bentley की ये कार 2022 में हो सकती है सबसे महंगी, जानिए क्या होंगे फीचर्स?

DATSUN GO

यह सबसे सस्ती 7 सीटर कार है. इसकी शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार के माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया गया है. इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है



Source link

  • Tags
  • best affordable family budget car
  • DATSUN GO
  • Mahindra Bolero
  • Maruti Suzuki Eeco
  • Maruti Suzuki Ertiga
  • Renault Triber
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

‘कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी पति संदीप सेजवाल के साथ शेयर की गोद भराई की तस्वीरें