Wednesday, February 9, 2022
HomeसेहतBenefits of Halasana: हर दिन सुबह उठकर 10 तक करें ये आसन,...

Benefits of Halasana: हर दिन सुबह उठकर 10 तक करें ये आसन, मधुमेह के मरीजों के लिए है फायदेमंद, जानें विधि


Benefits of Halasana: आज हम आपके लिए हलासन योग के फायदे लेकर आए हैं. यह मध्यवर्ती स्तर का योगासन आपके गर्दन, कंधों और रीढ़ में तनाव को कम करने में मदद करता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शरीर के लचीलेपन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पूरे शरीर की स्ट्रेचिंग के लिए भी इस योग के अभ्यास को फायदेमंद माना जाता है. आइए इसके फायदे और विधि जानते हैं.

हलासन क्या है? (What is Halasana)
हलासन दो शब्द ‘हल’ और ‘आसन’ से मिलकर बना है. हल अर्थात ज़मीन को खोदने वाला कृषि यंत्र और आसन बैठने की मुद्रा. इस योग को करने में शरीर की मुद्रा हल की तरह होता है, जिसे अंग्रेजी में ‘प्लो पोज’ कहते हैं. इस योग के कई फायदे हैं.

हलासन करने का तरीका (How to do Halasana)

  1. सबसे पहले स्वच्छ वातावरण और समतल स्थान पर मैट अथवा दरी बिछा लें.
  2. अब इस पर पीठ के बल लेट जाएं और अपने दोनों हाथों को मैट पर रखें.
  3. अब धीरे धीरे अपने पैरों को एक सीध में ऊपर उठाएं.
  4. फिर कमर के सहारे अपने सिर के पीछे ले जाएं. 
  5. इसे तब तक सिर के पीछे ले जाएं, जब तक आपके पैर ज़मीन को न छू लें.
  6. अब अपनी क्षमता के अनुसार इस मुद्रा में रहें.
  7. फिर अपनी नार्मल पोजीशन में आ जाएं.
  8. इस योग को रोजाना 5 बार जरूर करें. 

हलासन करने के जबरदस्त फायदे (Benefits Of  Plow Pose in Hindi)

  • यह पाचन तंत्र के अंगों की मसाज करता है और पाचन सुधारने में मदद करता है.
  • हलासन मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और वजन घटाने में मदद करता है. 
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए ये बेस्ट आसन है, क्योंकि ये शुगर लेवल को कंट्रोल करता है
  • ये रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ाता और कमर दर्द में आराम देता है. 
  • हलासन का अभ्यास स्ट्रेस और थकान से निपटने में भी मदद करता है.
  • इसके नियमित अभ्यास से दिमाग को शांति मिलती है. 
  • इस आसन से रीढ़ की हड्डी और कंधों को अच्छा खिंचाव मिलता है. 
  • ये थायरॉयड ग्रंथि से जुड़ी समस्याओं को भी खत्म करने में मदद करता है. 

हलासन के अभ्यास में सावधानियां   (Precautions in the practice of Halasana)

  • डायरिया या गर्दन में चोट की समस्या है तो इसका अभ्यास न करें. 
  • अगर आप हाई बीपी या अस्थमा के मरीज हैं तो ये आसन न करें.
  • इसका अभ्यास किसी योग्य योग ट्रेनर की देखरेख में ही शुरू करें.
  • शुरुआत में आप अपनी गर्दन पर ज्यादा खिंचाव महसूस कर सकते हैं.
  • कंधों का दबाव कान पर बनाने की कोशिश करें, इससे कनपटी और गला मुलायम बनते हैं.

हलासन के अभ्यास से पहले जानें ये तीन जरूरी बातें

  1. बेहतर होगा कि हलासन का अभ्यास सुबह के वक्त और खाली पेट किया जाए.
  2. किसी कारण से आप सुबह इसे नहीं कर पाते हैं तो हलासन (Halasana) का अभ्यास शाम को भी किया जा सकता है. 
  3. ध्यान रहे कि आसन के अभ्यास से पहले शौच जरूर कर लें और भोजन भी अभ्यास से 4-6 घंटे किया गया हो तो बेहतर होगा. 

इस गंभीर बीमारी से 6 साल तक जूझीं हैं Actress श्रद्धा कपूर, हर वक्त रहती है घबराहत, जानें कितनी है खतरनाक

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV

 





Source link

  • Tags
  • Benefits of Halasana
  • Halasana beneficial for health
  • how to do Halasana
  • Method of doing Halasana
  • Practice of Halasana
  • Tell about Halasana
  • प्लो पोज के फायदे
  • सेहत के लिए फायदेमंद हलासन
  • हलान का अभ्यास
  • हलासन करने की विधि
  • हलासन के फायदे
  • हलासन के बारे में बताइए
  • हलासन कैसे करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सेमीकंडक्टर के लिए एशिया पर निर्भरता घटाएगा EU, 48 अरब डॉलर का होगा इनवेस्टमेंट

Kumkum Bhagya||3 Feb||Prachi Medicine Exposs Ranbeer Reveal Her Big Mystery Of Pregnant