Friday, October 29, 2021
HomeसेहतBenefits of eating tomatoes: इस वक्त खाना शुरू करें लाल टमाटर, सेहत...

Benefits of eating tomatoes: इस वक्त खाना शुरू करें लाल टमाटर, सेहत को मिलेंगे ये 10 बेमिसाल फायदे


Benefits of eating tomatoes: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टमाटर के फायदे. जी हां लाल-लाल टमाटर आपकी सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. इसके बिना भारतीय रसोई अधूरी सी लगती है. हमारे देश में सबसे ज्यादा इसे सब्जी के रूप में खाया जाता है.  टमाटर का वैज्ञानिक नाम सोलनम लाइकोपेर्सिकम (Solanum lycopersicum) है. टमाटर का नियमित सेवन करने से भूख बढती है. इसके अलावा टमाटर पाचन शक्ति, पेट से संबंधित अनेक समस्याओं को दूर करता है

टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्व (nutrients found in tomatoes)

टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन, पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. साथ ही इसमें कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले तत्व भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं. ये सभी एक स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी माने जाते हैं.

टमाटर खाने के 10 जबरदस्त लाभ (10 amazing benefits of eating tomatoes)

  1. अगर बच्चे को सूखा रोग हो जाए तो उसे प्रतिदिन एक गिलास टमाटर का जूस पिलाने से बीमारी में आराम मिलता है.

  2. बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद होता है. 

  3. मोटापा घटाने के लिए भी टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रतिदिन एक से दो गिलास टमाटर का जूस पीने से वजन घटता है.

  4. गठिया के रोग में भी टमाटर बहुत फायदेमंद है. प्रतिदिन टमाटर के जूस में अजवायन मिलाकर खाने से गठिया के दर्द में आराम मिलता है.

  5. गर्भावस्था में टमाटर का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है, इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो गभर्वती के लिए अच्छा होता है.

  6. अगर पेट में कीड़े हो जाएं तो सुबह खाली पेट टमाटर में काली मिर्च मिलाकर खाने से फायदा होता है.

  7. कच्चे टमाटर में काला नमक मिलाकर खाने से चेहरे पर रौनक आती है.

  8. टमाटर के गूदे को चेहरे पर रगड़ने से त्वचा पर निखार आता है.

  9.  टमाटर के नियमित सेवन से डायबि‍टीज में फायदा होता है. 

  10. इससे आंखों की रौशनी बढ़ती है. 

किस समय खाएं टमाटर

मायउपचार बेवसाइट के अनुसार,  रात के समय में टमाटर खाना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि यह शरीर के चयापचय को बनाय रखता है और आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.

ये भी पढ़ें: Benefits of soaked gram: इस वक्त खाना शुरू करें भीगे हुए चने, मिलते हैं कई बेमिसाल फायदे

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • Benefits of Tomatoes
  • Consumption of Tomatoes
  • Right time to eat Tomatoes टमाटर के फायदे
  • Tomatoes beneficial for health
  • टमाटर का सेवन
  • टमाटर खाने का सही समय
  • सेहत के लिए फायदेमंद टमाटर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Bigg Boss 15 | एक गलती पर विलेन बन गईं तेजस्वी प्रकाश, घरवालों को फूटा है गुस्सा

Why Is Team CID Shocked? | CID | Most Viewed