Benco V80s Price, Availability
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, Benco V80s का प्राइस कंपनी की ओर से अभी तक जारी नहीं किया गया है। कंपनी का कहना है इसमें कैमरा और जीपीएस की गैरमौजूदगी इसे अधिक ज्यादा प्राइवेसी देती है। चूंकि इसमें दोनों तरफ कैमरा नहीं दिया गया है और जीपीएस जैसा फीचर भी नहीं है, तो फोन का प्राइस काफी कम रखा जा सकता है। यह दो कलर वेरिएंट्स- सिल्वर और ब्लू में आता है।
Benco V80s Specifications
Benco V80s में 6.5 इंच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600x720p है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और बेजल्स काफी मोटे हैं। स्क्रीन के टॉप पर नॉच भी दी गई है लेकिन उसमें सेल्फी कैमरा मौजूद नहीं है। हैंडसेट में Unisoc SC9863A प्रोसेसर है जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडीकार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
Benco V80s स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 11 सपोर्टेड है। हैंडसेट रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें 2G, 3G और 4G के साथ डुअल बैंड वाइ-फाई सपोर्ट भी दिया गया है। कैमरा और जीपीएस फीचर्स के नहीं होने से फोन की सिक्योरिटी में कितना इजाफा होता है इसके बारे में तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन जो लोग एक सेकेंडरी फोन रखना चाहते हैं उनके लिए बेन्को का ये स्मार्टफोन एक सस्ता विकल्प हो सकता है। फिलहाल फोन की कीमत के बारे में खुलासा होना बाकी है, जिसके बाद ही कहा जा सकता है कि फोन किस प्राइस सेगमेंट में स्टैंड करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।