यदि आप जेपनिस या कोरियाई स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं, तो आप पाएंगी कि चावल उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे फेमस ब्यूटी इंग्रेडिएंट्स में से एक है। जापानी और कोरियाई महिलाएं अपनी बेदाग और ग्लास स्किन के लिए जानी जाती हैं। यदि आपको भी अपनी स्किन ऐसी ही चहिए तो चावल का इस प्रकार से इस्तिमाल करें।
नई दिल्ली। चावल आज भी त्वचा को गोरा करने वाले, ग्लोइंग बनाने वाले और एंटी-एजिंग स्किन केयर प्रोडक्ट्स में सबसे फेमस ब्यूटी इंग्रेडिएंट्स में से एक है। क्या आप जानती हैं कि चावल मुंहासों के इलाज और रोकथाम, मुंहासों के निशान हटाने और हाइपरपिग्मेंटेशन, काले धब्बे और आपके मुंह, ऊपरी होंठ, आंखों और आपके पूरे चेहरे और शरीर के आसपास उम्र के धब्बों से छुटकारा पाने में फायदेमंद है।
चावल के फेस पैक
सबसे पहले एक कटोरी चावल लेकर उसे उबाल लें।
उसे ठंडा करके मिक्सर जार में डाल लें और उसमें कच्चा दूध डालकर उसे पीस लें।
आपका एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। फिर इसे छान लें।
फिर इसे एक बाउल में निकाल लें और इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन-ई डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब इसे एयर टाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें।
आप इसे चेहरे पर लगाकर 5 मिनट के लिए मसाज करें।
इसे 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर चेहरे को धो लें।
इसे आप 10 दिनों तक स्टोर करके रख सकती हैं।
इसके रेगलुर इस्तेमाल से आपको 7 दिनों में ही फर्क महसूस होगा।
https://www.patrika.com/home-and-natural-remedies/benefits-of-rose-petals-in-winter-7176875/