Makeup Products: ऑफिस के लिए तैयार होना आसान नहीं होता है. क्या पहनना हैं और किस तरह रोज-रोज तैयार होना है सब कुछ सोचना पड़ता है. वहीं कुछ महिलाएं अपने लुक को लेकर काफी सीरियस होती है. वह अपने लुक को सिंपल रखने के बजाए एलीगेंट रखना और खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं. वहीं रोज सुबह-सुबह उठकर यह सब कुछ तय करना एक टफ काम होता है. ऐसे में मेकअप करने के लिए समय नहीं बचता है. इसलिए कुछ महिलाएं अपने ऑफिस बैग में मेकअप प्रोडक्ट्स रखती हैं ताकि पहुंचने के बाद तुरंत अपने लुक को सही किया जा सके.. वहीं ये सबसे आसान तरीका होता है क्योंकि ऐसे में आप मिटिंग के अनुसार तुरंत तैयार हो सकती हैं. वहीं हम यहां आपको उन मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने बैग में जरूर रखें. चलिए जानते हैं.
बीबी क्रीम (BB Cream)- रोजाना चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाया जा सकता है. कई बार चेहरे पर लगाएं रखने से स्किन खींची-खींची नजर आने लगती है. जिससे आपका लुक नेचुरल नहीं लगेगा. इसलिए नेचुरल लुक के लिए आप बीबी क्रीम का उपयोग कर सकती हैं. बीबी क्रीम एक मल्टी टास्किंग प्रोडक्ट है जो ना सिर्फ आपकी स्किन को माइस्चराइज रखेगा बल्कि स्किन को यूवी रेज से भी बचाएगा.
कंसीलर (Concealer)– पिंपल्स (Pimples) या फिर मुहांसे की वजह से चेहरे पर कई दाग-धब्बे होते हैं जो बीबी क्रीम लगाने के बावजूद नहीं छुपते हैं. ऐसे में आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन ध्यान रहे कि उन्हे उस जगह पर लगाएं जहा दाग-धब्बे हो.
काजल (kaajal)– मेकअप में काजल का सबसे महत्वपूर्ण रोल है. इसको आप आईलाइनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
लिपस्टिक (Lipstick)– ऑफिस बैग में लिपस्टिक के कई शेड साथ रखें. मैट या फिर ग्लॉसी लिपस्टिक.
ये भी पढ़ें
Makeup Tips: आपके महंगे मेकअप प्रोडक्ट भी हो जाते हैं खराब, Storage करते समय इन गलतियों से बचें