नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2021-22 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सहित 4 बड़े खिलाड़ियों को करारा झटका लगा है. उन सभी का ग्रेड कम कर दिया गया है. पिछले दिनों खराब प्रदर्शन के कारण अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी टीम में जगह नहीं बना सके थे. इन चारों का ग्रेड कम कर दिया गया है. पंड्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म के चलते अब ग्रेड बी में कर दिया गया है, जो पहले ग्रेड ए में थे. वहीं ऑलराउंउर हार्दिक पंड्या के ग्रेड में बड़ी गिरावट देखने को मिली. उन्हें ग्रेड ए से सीधे ग्रेड सी में खिसका दिया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान को ग्रेड बी से सी में खिसकाया गया है. पिछले दिनों उन्हाेंने संन्यास लेने को लेकर कोच राहुल द्रविड़ पर सवाल उठा दिए थे.
बोर्ड ने बनाई है 4 कैटेगरी
बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 4 ग्रेड में बांटा है. A+ में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए जबकि A , B और C ग्रेड के खिलाड़ियों को क्रमश: 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. हालांकि अब तक बोर्ड की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. पिछले साल A+ कैटेगरी में सिर्फ 3 खिलाड़ी शामिल थे. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह थे. जानकारी के अनुसार, इन्हीं तीनों को फिर से सबसे बड़े ग्रेड में जगह मिली है.
पिछले सीजन में कुल 28 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिला था. मौजूदा सीजन में भी संख्या बढ़ने की उम्मीद कम है. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव पिछली बार सी ग्रेड में थे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बाहर कर दिया गया है. ग्रेड-ए में अश्विन, जडेजा, केएल राहुल, शमी, पंत जबकि ग्रेड-बी में पुजारा, रहाणे, अक्षर, शार्दुल, श्रेयस, सिराज और इशांत को शामिल किया गया है. ग्रेड-सी में धवन, उमेश, भुवनेश्वर, हार्दिक, वाॅशिंगटन, दीपक चाहर, शुभमन, हनुमा, चहल, साहा, सूर्यकुमार और मयंक को शामिल किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |