Saturday, December 4, 2021
HomeखेलBCCI के प्रदर्शनी मैच में जय शाह की कप्तानी वाली टीम ने...

BCCI के प्रदर्शनी मैच में जय शाह की कप्तानी वाली टीम ने गांगुली की टीम को 1 रन से दी मात


Image Source : @CABCRICKET
जय शाह की कप्तानी वाली टीम ने गांगुली की टीम को 1 रन से दी मात

Highlights

  • BCCI की आम सालाना बैठक की पूर्व संध्या पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 15-15 ओवर का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया।
  • सौरव गांगुली ने 20 गेंद में दो छक्के और चार चौकों की मदद से 35 रन बनाये।
  • BCCI सचिव जय शाह ने 58 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के पारंपरिक ऑफसाइड ड्राइव और बाहर निकलकर खेलने वाले शॉट शुक्रवार को यहां एक प्रदर्शनी मैच के दौरान फिर दिखायी दिये लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष एकादश की टीम जय शाह की अगुआई वाली सचिव एकादश से एक रन से हार गयी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की आम सालाना बैठक की पूर्व संध्या पर यहां ईडन गार्डन्स में 15-15 ओवर का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया। गांगुली छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे। ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा रहे गांगुली ने 20 गेंद में दो छक्के और चार चौकों की मदद से 35 रन बनाये। उन्हें मैच के नियमों के अनुसार रिटायर होना था और उनकी टीम महज एक रन से पीछे रहकर हार गयी।

गांगुली के घरेलू मैदान में बीसीसीआई सचिव शाह ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल कर दिया और सात ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट चटकाकर स्टार बने। इससे टीम 128 रन के स्कोर का बचाव कर सकी। उन्होंने ईडन के पसंदीदा क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन का विकेट झटका जो दो रन पर पगबाधा आउट हुए।

शाह ने गोवा क्रिकेट संघ के सूरज लोटलिकर को भी आउट किया। स्कोर में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि टीम को तीसरा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया 13 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद शहर के पसंदीदा बेटे गांगुली ने उसी स्वछंदता से बल्लेबाजी करते हुए ऑफ साइड पर कट और ड्राइव शॉट से अपनी पारी आगे बढ़ायी। 35 रन की पारी के दौरान उन्होंने दो गेंदों पर बाहर निकलने के अपने पारंपरिक शॉट भी खेले।

इससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करके बीसीसीआई सचिव एकादश ने अरूण धूमल (36) और जयदेव शाह (40) के बीच 92 रन की भागीदारी से निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 128 रन का स्कोर खड़ा किया। अजहरूद्दीन और गांगुली ने मिलकर नयी गेंद से गेंदबाजी की। गांगुली ने अपने तीन ओवर में 19 रन और अजहरूद्दीन ने दो ओवर में आठ रन दिये। 





Source link

  • Tags
  • BCCI President
  • Sourav Ganguly
Previous articleराजस्थान ग्रामीण विकास में निकली बंपर वैकेंसी , जल्द करें आवेदन बचे हैं चंद दिन
Next articleMehram Song: जर्सी का गाने ‘मेहरम’ हुआ सुपरहिट, एक दिन में मिले 10 मिलियन व्यूज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

IND vs NZ 2nd Test Live Score Updates : मुंबई में भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का अंतिम टेस्ट, आज दूसरे दिन का खेल

कहीं आपकी भी तो नहीं है कमजोर इम्यूनिटी, इन लक्षणों से करें पहचान