Tuesday, December 28, 2021
HomeखेलBCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया...

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती


Image Source : PTI
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी। 49 वर्षीय गांगुली को आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गांगुली के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “उन्हें कल रात वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया था। उन्हें दवा दी गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।” गांगुली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं और सभी पेशेवर गतिविधियों में भाग लेते हुए लगातार यात्रा कर रहे हैं। 

गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी।

बता दें, पिछले कुछ हफ्तों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यही नहीं, भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

 

 





Source link

  • Tags
  • BCCI
  • BCCI president Sourav Ganguly tests positive for Covid-19
  • Cricket Hindi News
  • Sourav Ganguly
  • Sourav Ganguly tests positive for Covid-19
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular