Thursday, January 20, 2022
HomeखेलBBL : डेब्यू मैच में उनमुक्त चंद ने किया निराश, मेलबर्न क्रिकेट...

BBL : डेब्यू मैच में उनमुक्त चंद ने किया निराश, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नहीं दिखा सके कमाल


Image Source : GETTY
Unmukt Chand

Highlights

  • मेंस बिग बैश लीग में खेलने वाले उनमुक्त चंद भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं
  • उनमुक्त ने बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए अपना डेब्यू किया
  • उनमुक्त ने पिछले साल अपने करियर को नया मोड़ देने के लिए भारत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था

भारत के उनमुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया के मेंस बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए अपना डेब्यू किया है। हालांकि डेब्यू मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतरने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह एक सपने का सच होने जैसा रहा।

अपने डेब्यू मैच में उनमुक्त सिर्फ 6 रन ही बना सके। इस मैच में उनकी टीम को होबर्ट हरिकेंस के हाथों ह नहीं जीत पाई। 

यह भी पढ़ें- IND vs SA : वैन डेर डूसन ने बताया, आखिर क्यों मैच से पहले दबाव में थी साउथ अफ्रीका की टीम

इस मुकाबले के बाद उनमुक्त ने कहा, ”मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना मेरे लिए एक सपने का सच होने जैसा था। हालांकि मैच में परिणाम हमारे पक्ष में रहा लेकिन मैच में बहुत कुछ हमारे लिए सकारात्मक रहा और इसे हम अपने अगले मैच में उपयोग में लाएंगे। एक बार फिर से बड़े मंच पर वापस आकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है।”

आपको बता दें कि 28 साल के उनमुक्त ने अपने करियर को अमेरिका में आगे बढ़ाने के लिए पिछले साल ही भारत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था। भारत में उनमुक्त इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के भी खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs IRE U19 World Cup 2022: भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत, आयरलैंड को 174 रनों से हराकर सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में पक्की की जगह

वहीं वह भारत में लगभग एक दशक में कुल 67 फर्स्ट क्लास खेले हैं। आपको बता दें कि उनमुक्त चंद उस समय चर्चा में आए थे जब साल 2012 उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। विश्व कप के फाइनल में उनमुक्त का प्रदर्शन धमाकेदार रहा था और उन्होंने मैच में नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी।

फाइनल में उनके इस मैच जिताउ पारी के लिए प्लेअर ऑफ द मैच भी चुना गया था।





Source link

Previous articleउत्तराखंड में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Next articleHP Fortis Chromebooks और Windows लैपटॉप्स रग्ड बिल्ड के साथ लॉन्च, जानें प्राइस…
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

We Make World's Biggest Mousetrap – For Humans

HP Fortis Chromebooks और Windows लैपटॉप्स रग्ड बिल्ड के साथ लॉन्च, जानें प्राइस…