क्राफ्टन ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए यह ऐलान किया वह बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए वर्जन 1.7 अपडेट को रोल आउट कर रही है। यह अपडेट Erangel, Livik और Sanhok मैप्स में 19 नवंबर से एक मिरर वर्ल्ड मोड लाएगा। नए मिरर वर्ल्ड मोड को एक्सेस करने के लिए आपको मोड चेकबॉक्स को इनेबल करना होगा। एक बार इनेबल होने पर यह प्लेयर्स के मैप पर कुछ देर खेलने के बाद सामने आता है। प्लेयर, विंड वॉल पोर्टल के जरिए मिरर आइलैंड में दाखिल हो सकते हैं। वहां उन्हें लीग ऑफ लीजेंड्स और आर्केन के चार कैरेक्टस में से किसी एक के कैरेक्टर में खेलने का मौका मिलता है, जिनमें कैटिलिन, जेसे, जिंक्स और वीआई शामिल हैं।
प्लेयर्स को हेक्सटेक क्रिस्टल रिवॉर्ड मिलता है, अगर वो मॉनस्टर को मारते हैं। एक बार जब कोई प्लेयर मर जाता है या मिरर आइलैंड पर खेलने का वक्त खत्म हो जाता है, तो प्लेयर रेग्युलर बैटल ग्राउंड में लौट आते हैं। क्राफ्टन ने कई मिरर वर्ल्ड इवेंट्स की भी घोषणा की है, जहां प्लेयर प्राइस जीत सकते हैं। यह इवेंट हॉलिडे सीजन तक चलेगा।
इसके अलावा, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के क्लासिक मोड में पिगीबैक फीचर और हथियारों से जुड़े बदलाव भी मिल रहे हैं। पिगीबैक की मदद से खिलाड़ी अपने साथियों को फिर से जिंदा कर सकते हैं। लेकिन यह फीचर एक्टिव होने पर वे किसी भी हथियार या गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।