Monday, January 10, 2022
HomeगैजेटBattlegrounds Mobile India के अगले अपडेट में मिलेगा Spider Man मूवी कंटेंट...

Battlegrounds Mobile India के अगले अपडेट में मिलेगा Spider Man मूवी कंटेंट का मज़ा!


Battlegrounds Mobile India (BGMI) के नए अपडेट में प्लेयर्स को गेम में स्पाइडरमैन मूवी का स्पेशल कंटेंट देखने को मिलेगा। कंपनी ने सोनी पिक्चर्स के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है जिसके बाद गेम में Spider-Man: No Way Home का कंटेंट जोड़ा जाएगा। इसको क्लेम करने के लिए प्लेयर्स को अलग अलग मिशन पूरे करने होंगे और तब कंटेंट को क्लेम किया जा सकेगा। पिछले साल दिसम्बर में ही BGMI ने स्पाइडर मैन कंटेंट को टीज़ करना शुरू कर दिया था। क्राफ्टन ने कहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का लेटेस्ट अपडेट BGMI Version 1.8 गेमर्स के लिए जनवरी के आने वाले दिनों में आएगा। 

Sony Pictures के साथ बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की यह पहली पार्टनरशिप है जो गेम में स्पाइडर मैन का एक्सक्लूसिव कंटेंट लेकर आएगी। इसमें कॉलेब्रेशन स्किन भी शामिल होगी। ये सभी अपडेट गेम के वर्जन 1.8 में आएंगीं। जो प्लेयर्स गेम के मिशन पूरे करेंगे वे इसको क्लेम कर सकेंगे। Spider-Man: No Way Home के साथ क्राफ्टन की इस भागीदारी को जनवरी के मध्य तक आना है लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी अधिकारिक लॉन्च डेट और दूसरी डीटेल नहीं दी हैं। 

Spider-Man: No Way Home का कंटेंट पहली बार किसी मल्टीप्लेयर गेम में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। Tom Holland, Andrew Garfield, Tobey Maguire और Zendaya जैसे एक्टर्स से सजी इस फिल्म के कंटेंट को इससे पहले दिसंबर में Epic Games ने भी अपने रॉयल बैटल गेम Fortnite में एड किया था। जिसमें गेम की स्किन, हार्वेस्टिंग टूल, ग्लाइडर, इमोट्स और ब्लैक ब्लिंग आदि शामिल थे। 

पिछले साल नवंबर में क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया 1.7 अपडेट (Battlegrounds Mobiles India 1.7 update) के साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर Riot Games की पॉपुलर सीरीज Arcane का स्पेशल कंटेंट शामिल किया था। इस अपडेट में गेम के अंदर कैरेक्टर, लोकेशन और लीग ऑफ लेजेंड्स (League of Legends) टीवी सीरीज के आइटम्स को जोड़ा गया था। गेम में एक मिरर वर्ल्ड मोड भी जोड़ा गया जिससे गेमर्स अपने कैरेक्टर को Arcane के कैरेक्टर्स- Vi, Jinx, Jayce और Caitlyn के साथ बदल सकते थे।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • battlegrounds mobile india
  • battlegrounds mobile india 1.8 update
  • battlegrounds mobile india january 2022 update
  • battlegrounds mobile india latest update
  • spider man no way home in bgmi
  • spider man no way home movie content in bgmi
  • Spider-Man No Way Home
  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
  • स्‍पाइडरमैन नो वे होम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular