इससे पहले Krafton ने अक्टूबर में एक सप्ताह के अंदर 88,000 एकाउंट्स पर बैन लगाया था। सितंबर में लगभग 1,40,000 एकाउंट्स बैन किए गए थे।
Krafton ने बताया कि 1 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच 25,19,692 एकाउंट्स पर स्थायी और 7,06,319 एकाउंट्स पर अस्थायी तौर पर बैन लगाया है। कंपनी ने कहा कि वह BGMI से धोखाधड़ी और धोखेबाजों को दूर करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। गेम से अधिकतर धोखेबाजों को बाहर कर दिया गया है। इससे BGMI का एक्सपीरिएंस यूजर्स के लिए पहले से अधिक मजेदार होगा।
BGMI को निष्पक्ष और मजेदार बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाना जारी रहेगा। Krafton ने धोखाधड़ी को पकड़ने और बैन लगाने का एक मैकेनिज्म लागू किया है। इससे सिस्टम धोखेबाजों की तुरंत पहचान कर सकेगा और अवैध तरीकों का इस्तेमाल करने वाले प्लेयर्स को बैन किया जाएगा। इसके अलावा धोखाधड़ी करने वालों पर स्थायी तौर पर बैन भी लगाया जा रहा है जिससे वे दोबारा ऐसा न कर सकें।
मैनुअल वेरिफिकेशन
Krafton ने बताया कि उसने अवैध तरीकों का इस्तेमाल करने वाले अधिक रैंकिंग वाले यूजर्स का मैनुअल वेरिफिकेशन और उन्हें बैन करने का प्रोसेस भी शुरू किया है। ऐसे एकाउंट्स की निगरानी की जा रही है और अवैध तरीकों का इस्तेमाल पाए जाने पर इन्हें स्थायी तौर पर बैन किया जा रहा है।
अवैध तरीकों को बढ़ावा देने वाले YouTube चैनलों की भी निगरानी की जा रही है और ऐसे चैनलों को ब्लॉक किया जा रहा है।
ये पहली बार नहीं है कि जब साउथ कोरिया की Krafton ने गेम से प्लेयर्स को हटाया है।
Krafton की एक अन्य गेम PUBG: New State को भी गेमर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इस गेम के लॉन्च एक दिन में ही दुनिया भर में इसके इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। Krafton की यह गेम लॉन्च के साथ ही सफल होती दिख रही है।
PUBG: New State के रिलीज से पहले ही Google प्ले स्टोर और Apple ऐप स्टोर दोनों पर इसके लिए चार करोड़ से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन मिले थे। इस वजह से गेम का शुरुआत से ही हिट होना हैरान नहीं करता।