Monday, January 17, 2022
HomeगैजेटBattlegrounds Mobile India का लेटेस्ट अपडेट Spider Man थीम के साथ लाया...

Battlegrounds Mobile India का लेटेस्ट अपडेट Spider Man थीम के साथ लाया और भी बहुत कुछ …


Krafton अपने बैटल रॉयाल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) में नया अपडेट रोल आउट कर रही है। कुछ दिन पहले क्राफ्टन ने गेम में स्पाइडर मैन थीम के बारे में अनाउंस किया था जो इस अपडेट का सबसे बड़ा हाइलाइट है। इसके अलावा BGMI का लेटेस्ट अपडेट 1.8.0 गेम के यूजर इंटरफेस में भी कई इम्प्रूवमेंट लेकर आएगा। प्लेयर्स इसमें अपना मनपसंद मैच जल्दी से पिक कर सकेंगे। नए अपडेट के बाद प्लेयर्स नई Livik: Aftermath थीम को भी 14 फरवरी तक इस्तेमाल कर सकेंगे। नया वर्जन इंस्टॉल होने के बाद रैंक किए गए और नॉर्मल मैच अलग अलग दिखाई देंगे। जनवरी के अपडेट में कुछ प्लेयर्स ने दिक्कतों की शिकायत की थी, इस अपडेट में उन्हें भी खत्म कर दिया जाएगा। 

Battlegrounds Mobile India के लिए नए अपडेट की घोषणा कंपनी ने हाल ही में की थी। यह अपडेट Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए होगा जिसमें Spider-Man: No Way Home Theme को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही प्लेयर्स के लिए Aftermath गेम मोड भी शामिल होगा। अब गेम में एक सेपरेटेड मैचिंग मोड होगा जिसके बाद सीजन टायर के प्वॉइंट्स रैंक्ड मैचमेकिंग में दिखेंगे और अगर प्लेयर नॉर्मल मैचमेकिंग में खेलता है तो प्वॉइंट्स पर उसका कोई असर नहीं होगा। क्राफ्टन ने गेम के UI में भी कुछ बदलाव किए हैं जिससे यूजर्स आसानी से अपना पसंदीदा मैच पिक कर सकेंगे। 

अपडेट में एक खास बदलाव Livik: Aftermath मोड भी होगा जिसे केवल नॉर्मल मैचमेकिंग में खेला जा सकेगा। यह सीजन के टियर प्वॉइंट्स पर असर नहीं डालेगा। इस मोड में फायरआर्म और स्कोप मोड प्लेयर्स अपने दुश्मनों को ऑटोमैटिक फायर से नॉक कर सकेंगे। नए वर्जन में प्लेयर्स को मैप पर जल्दी से मूव करने के लिए जिपलाइन भी मिलेगी। इसके अलावा अपने गिर चुके टीम साथियों को बचाने के लिए गेम में एक कम्यूनिकेशन टॉवर भी जोड़ी गई है। 

क्लासिक मोड में प्लेयर्स मैप में अब नए सप्लाई स्टोर भी पाएंगे जिनमें वे लूटे गए कॉइन्स के बदले में सप्लाई आइटम भी ले सकते हैं। गेम के लेटेस्ट 1.8.0 वर्जन में सप्लाई क्रेट की लोकेशन दिखाने वाला इंडिकेटर भी होगा। इसके अलावा यह फायरआर्म्स में भी इम्प्रूवमेंट लेकर आया है। पिछले अपडेट में कुछ समस्याएं थीं जो अब खत्म कर दी गई हैं। फायरिंग की दिशा में आ रही समस्या, टारगेट के लिए रिजॉल्यूशन और बुलेट स्प्रेड जैसी दिक्कत अब ठीक कर दी गई है। नॉक आउट हो चुके प्लेयर अब पानी में तैरते हुए नजर आएंगे। नए वर्जन में इन-मैप जगहों के नाम अब थ्री-डायमेंशन में दिखाई देंगे। 

Battlegrounds Mobile India के लेटेस्ट अपडेट में दुश्मनों को ढूंढने के लिए ऑटोमेटिक मार्किंग और ऑटो जम्प फीचर भी जोड़ी गई है। कंपनी ने रिपोर्टिंग चीटर्स के लिए रिसीप्ट और रिजल्ट में भी सुधार किए हैं। जनवरी अपडेट में आ रही समस्याओं को क्राफ्टन ने फिक्स कर दिया है। अगर यूजर फिर भी समस्या का सामना कर रहे हैं तो उनके लिए सुझाव है कि वे इन-गेम कस्टमर सर्विस में जाएं। इसके लिए लॉबी के सबसे नीचे दाएं कोने में बनी एर्रो पर टैप करें और फिर Settings > Basic > Customer Service में जाएं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • battlegrounds mobile india
  • battlegrounds mobile india latest update
  • battlegrounds mobile india latest update 1.8.0
  • battlegrounds mobile india latest update january
  • bgmi latest update 1.8.0
  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular