Wednesday, October 27, 2021
HomeगैजेटBattlegrounds Mobile India का दिवाली धमाका: लकी स्पीन पर छूट व एक्स्ट्रा...

Battlegrounds Mobile India का दिवाली धमाका: लकी स्पीन पर छूट व एक्स्ट्रा UC कमाने का मौका


Battlegrounds Mobile India के डेवलपर Krafton ने नए दिवाली ऑफर की घोषणा की है, जो प्लेयर्स के लिए इन-गेम क्रेडिट – UC – और अन्य रिवॉर्ड्स देंगे। इन-गेम क्रेडिट खरीदते समय प्लेयर्स को एक्स्ट्रा यूसी मिलेंगे। उन्हें लकी स्पिन के रूप में भी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जाएंगे, जिनमें नए आउटफिट, हेलमेट, इमोट्स के साथ और भी बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा, इन-गेम स्टोर से भी यूसी का इस्तेमाल कर इस सभी चीज़ों को सीधा खरीदा जा सकता है।

Battlegrounds Mobile India के लिए दिवाली ऑफर की घोषणा फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए की गई। Krafton इन-गेम क्रेडिट बंडल खरीदने वाले प्लेयर्स को एक्स्ट्रा यूसी देगा। 60 UC वाले बेसिक पैक की कीमत 89 रुपये है। इसके अलावा, 449 रुपये के पैक में प्लेयर्स को 300 UC और 25 बोनस यूसी मिलेंगे। इसी तरह, प्लेयर्स को 600 UC + 60 बोनस यूसी के लिए 899 रुपये खर्च करने होंगे। 1500 UC + 300 बोनस यूसी के लिए 2,099 रुपये, 3,000 UC + 850 बोनस यूसी के लिए 4,199 रुपये और 6,000 UC + 2,100 बोनस यूसी के लिए 8,500 रुपये खर्च करने होंगे।
 

जैसा कि हमने बताया, Krafton लकी स्पिन भी जारी करेगा, जिसमें प्लेयर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे। प्लेयर्स को सीमित अवधि के लिए लकी स्पिन के जरिए Nether Aristo set, Pumpkin Cavalier set, Pumpkin Cavalier cover, Mecha Reaper set, Bonds of Blood set, और Mecha Bruiser set जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, क्राफ्टॉन ने लकी स्पिन पर छूट की घोषणा की है। दिन के पहले ड्रा में 80 UC के बजाय 10 UC में मिलेगा और 10 ड्रा एक साथ लेने के लिए प्लेयर्स को 800 UC के बजाय 540 UC खर्च करने होंगे।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्लेयर्स लकी स्पिन के जरिए लकी कॉइन भी जीत सकते हैं। फिर इस इन-गेम करेंसी का इस्तेमाल इन-गेम स्टोर के जरिए कॉस्मेटिक्स खरीदने के लिए किया जा सकता है।



Source link

  • Tags
  • battlegrounds mobile india
  • battlegrounds mobile india diwali
  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

iOS 15.1 वर्जन में आपको बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस के साथ मिलेंगे और फीचर्स

किचन में रखी इन चीजों से चेहरे पर आएगा ग्लो