Friday, December 31, 2021
HomeसेहतBariatric surgery : जानें बेरियाट्रिक सर्जरी कैसे कम करता है आपका वेट...

Bariatric surgery : जानें बेरियाट्रिक सर्जरी कैसे कम करता है आपका वेट | Know what is Bariatric surgery and how surgery help to lose fat | Patrika News


वजन कम करने के लिए लोग कई तरह के चीज़ों का सहारा लेते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जिन तरीकों के बारे जानकारी देंगे वो है सर्जरी ।

नई दिल्ली

Updated: December 30, 2021 08:13:31 pm

नई दिल्ली। अपने भी कभी न कभी ये तो सुना ही होगा की लोग वजन कम करने के लिए क्या क्या तरीका नहीं अपनाते हैं । तो आज हम आपको बताएंगे की आप सर्जरी का तरीका अपना कर भी वजन कम कर सकते हैं। वजन घटाने की सर्जरी अक्सर कम हुए वजन की मात्रा के आधार पर प्रभावशाली परिणाम ला सकती है, लेकिन इसे मोटापे के लिए एक जादू के इलाज के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

Bariatric surgery : जानें बेरियाट्रिक सर्जरी कैसे कम करता है आपका वेट

नई दिल्ली। अपने भी कभी न कभी ये तो सुना ही होगा की लोग वजन कम करने के लिए क्या क्या तरीका नहीं अपनाते हैं । तो आज हम आपको बताएंगे की आप सर्जरी का तरीका अपना कर भी वजन कम कर सकते हैं। वजन घटाने की सर्जरी अक्सर कम हुए वजन की मात्रा के आधार पर प्रभावशाली परिणाम ला सकती है, लेकिन इसे मोटापे के लिए एक जादू के इलाज के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

इस सर्जरी में होने वाले खर्च
वजन घटाने की सर्जरी बेरिएट्रिक सर्जरी एक ऐसी सर्जरी होती हैं जो आपके पाचन तंत्र को बदल कर आपका वजन कम करने में आपकी मदद करती हैं। कुछ सर्जरी आपके द्वारा खाए जाने वाले भोजन की मात्रा को सीमित कर सकती हैं, जबकि अन्य सर्जरी आवश्यक पोषक तत्वों के अवशोषण या दोनों को सीमित करके आपका वजन घटाने में सहायता करती हैं। इस सर्जरी को करवाने में कम से कम आपके 5 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं ।

बैरिएट्रिक सर्जरी या मेटाबॉलिक सर्जरी मूल रूप से वजन कम करने वाली एक सर्जरी है और डायबिटीज को ठीक करने में भी यह मददगार है।
इसके साइड इफेक्ट्स
अगर आप इस सर्जरी को करवाते हैं तो आपको इसकी डाइट का भी ध्यान रखना होगा। और फियसिकल एक्टिविटी भी करनी होगी । परंतु बिना कुछ किए आपको कोई जादुई परिणाम नहीं मिल सकता

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • | Weight Loss News | | Health News News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular