नई दिल्ली: मलयाली फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रदीप के आर (Kottayam Pradeep/Pradeep KR) का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया. वह 61 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक्टर कोट्टायम प्रदीप के नाम से मशहूर थे. उन्हें सुबह अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
परिवार को अकेला छोड़ गए प्रदीप
प्रदीप के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. एक्टर को विशेष तरीके से संवाद अदायगी के लिए पसंद किया जाता था. वह कोट्टायम जिले से थे. थिएटर कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले प्रदीप ने 2001 में आई वी शशि के निर्देशन में ‘ई नाडू इन्नले वारे” से फिल्मों का रुख किया. इसके बाद उन्होंने कम से कम 60 फिल्मों में छोटे किंतु अहम किरदार निभाए.
इस फिल्म से मिला नाम
तमिल फिल्म ‘विन्नाईथांडी वारूवाया’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
एक्टर के निधन पर लोगों, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों तथा अन्य ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रदीप एक बेहतरीन कलाकार थे जिन्होंने अपनी अदाकारी से छोटी भूमिकाओं को यादगार बना दिया. ममूटी, मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन सहित अनेक एक्टरओं ने सोशल मीडिया पर प्रदीप को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut के शो Lock Upp में सबके सामने ‘उतरेंगे कंटेस्टेंट्स के कपड़े’, ट्रेलर आते ही मचा बवाल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें