कुंडली के इन लोगों ने बनाया उन्हें महान बप्पी लहरी
– फोटो : google
मीन राशि में जन्मे बप्पी दा की कुंडली में मंगल उच्च स्थिति में और शनि तुला राशि में उच्च स्थिति में होने के कारण इनमें साहस और समाज के साथ जुड़ने की अनोखी योग्यता देखने को मिलती है जिसे इनकी छवि में भी स्पष्ट रुप से देखा गया, सूर्य का धनु राशि में होना आत्मबल में अत्यधिक उत्साह और जीवंतता को दर्शाता है. सूर्य राशि धनु के प्रभाव ने आकर्षण का गजब का संयोग दर्शाया और साथ ही प्रतिभा की अनोखी मिसाल कायम हो पाई. मंगल के प्रभाव से इनके गानों में भी वही जोश और उत्साह देखने को मिलते है.
दाम योग ने दिलाई प्रसिद्धि
कुंडली में बनने वाला दाम योग इनके जीवन में प्रसिद्धि का मूल आधार बना है. दाम योग के प्रभाव से जातक की शिक्षा उत्तम होती है. इस के प्रभाव से इन्हें मित्रों का सहयोग मिलता है. जीवन जीने का शौक भी इनमें रहा. अपने क्षेत्र में नेतृत्व करने वाला, परिवार में मुखिया की भूमिका निभाने वाला. अपने कार्यों से समाजिक रुप से विख्यात हुए
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर मान सम्मान की प्राप्ति
बप्पी लाहिरी एक प्रसिद्ध और कई पुरस्कार विजेता भारतीय गायक, रिकॉर्ड निर्माता, गीतकार और राजनेता हैं, जिन्होंने पांच दशकों से अधिक के करियर के साथ खुद को बॉलीवुड और उससे भी आगे की दुनिया में एक बेजोड़ शख्सियत के रूप में स्थापित किया.
बंगाली में जन्मे कलाकार को भारतीय फिल्म में डिस्को लाने वाले पहले व्यक्ति होने का श्रेय मिला है. “सत्यमेव जयते”, “आया तूफ़ान”, “राउडी गारी पेलम” और “पुलिस मथु दादा” सहित कई प्रसिद्ध बॉक्स ऑफिस सफलताओं के साथ, एक नाटकीय उपस्थिति रखता है जो उनकी कलात्मक वंशावली का पूरक बनता है.
डिस्को किंग का था सोने के प्रति गजब का आकर्षण
बप्पी दा के नाम से जाने जाने वाले, वह अपने हिट नंबरों के लिए उतने ही जाने जाते थे, जितने सोने के प्रति उनके आकर्षण के लिए जाने जाते थे. बप्पी लाहिड़ी को 80 और 90 के दशक के बॉलीवुड के सच्चे नीले ‘डिस्को किंग’ के रूप में जाना जाता था, खासकर नमक हलाल, डिस्को डांसर और डांस डांस जैसी फिल्मों के लिए उनके व्यापक रूप से लोकप्रिय गीतों के लिए.उन्होंने हिम्मतवाला, शराबी, एडवेंचर्स ऑफ टार्ज़न, सत्यमेव जयते, कमांडो, आज के शहंशाह, थानेदार, नंबरी आदमी और शोला और शबनम जैसी फिल्मों के लिए गाने भी तैयार किए.
पिछले दशक में, बप्पी लाहिरी ने द डर्टी पिक्चर के लिए ऊह ला ला, गुंडे के लिए तूने मारी प्रवेश, बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए तम्मा तम्मा और हाल ही में शुभ मंगल ज्यादा सावधान के लिए अरे प्यार कर ले जैसे गाने गाए. उन्होंने आखिरी बार 2020 की फिल्म बागी 3 के लिए गीत की रचना की थी.
मंगल और शनि की उच्च स्थिति ने बनाया दृढ़ संकल्प
शनि की उच्च स्थिति सामाजिक क्षेत्र में आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रोल निभाती है. इस स्थिति में रचनात्मक क्षेत्र भी विकसित होता है तथा शुक्र की राशि में उच्च स्थिति पर होने के कारण इनकी योग्यता काफी उच्च स्थिति की होगी और कला इत्यादि के क्षेत्र में भी प्रसिद्धि प्राप्त कराने में सहायक बनेगा. मंगल की मकर राशि में स्थिति होने के कारण उत्साह सदैव ही भरपूर देखने को मिलेगा अपनी राह स्वयं बनाने में हमेशा आगे रहते हैं जो इनके व्यक्तित्व को दर्शाता है. यह साहस ही उन्हें उचाईयों को पहुंचाने में ले जाने वाला बना है. इसके अलावा यह बुद्धिमान, अनुशासित, महत्वाकांक्षी और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ बनाने में सक्षम होता है जो हमें बप्पी जी के करियर में देखने को मिला भी है.
जन्म कुंडली से जानिए अपना भाग्य और पाएं सफलता के आसान उपाय – अभी बनाएं फ्री