ढाका. पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट (BAN vs PAK) में बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया है. बारिश के कारण लगभग 3 दिन का खेल नहीं हो सका. मैच के 5वें और अंतिम दिन बुधवार को बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 87 रन बनाकर आउट हो गई. पाकिस्तान (Pakistan) ने पहली पारी में 300 रन बनाए थे. इस तरह से उसे 213 रन की बड़ी बढ़त मिली है. टीम ने बांग्लादेश को फॉलोऑन दिया है. अभी 89 ओवर का खेल बाकी है. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 32 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम यह मैच जीत सकती है.
मैच के 5वें दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में 7 विकेट पर 76 रन से आगे खेलना शुरू किया. पूरी टीम 32 ओवर में 87 रन बनाकर आउट हो गई. ऑफ स्पिनर साजिद खान (Sajid Khan) ने 15 ओवर में 42 रन देकर 8 विकेट लिए. यह यह पाकिस्तान के किसी गेंदबाज का टेस्ट का चौथा बेस्ट प्रदर्शन है. लेकिन 28 साल के साजिद का प्रदर्शन इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह उनका सिर्फ चौथा ही टेस्ट है. इससे पहले उन्होंने 3 टेस्ट में 444 रन देकर सिर्फ 6 विकेट लिए थे. उनके पिता पाकिस्तान आर्मी में लांय लायक थे.
पाकिस्तान की ओर से 4 बल्लेबाजों का अर्धशतक
इससे पहले पाकिस्तान की ओर से 4 बल्लेबाजाें ने अर्धशतक लगाया. ओपनर अजहर अली ने 56 जबकि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 76 रन बनाए. फवाद आलम (नाबाद 50) मोहम्मद रिजवान (नाबाद 53) ने 103 रन की नाबाद साझेदारी की. बांग्लादेश के लिए तैजुल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट लिए. पाकिस्तान ने पारी 4 विकेट पर 300 रन बनाकर घोषित कर दी. इससे पहले टीम ने पहला टेस्ट भी जीता था.
बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान ने बांग्लादेश में टी20 सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा किया था. अब टीम टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Babar Azam, Ban vs pak, Bangladesh, Bangladesh vs Pakistan, Cricket news, Pakistan, Sajid Khan, Shakib Al Hasan