Tushar Pawar (@tusharpawar911) नाम के एक यूज़र ने Instagram पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें रोड पर एक कैमोफ्लाज में ढका एक स्कूटर नज़र आ रहा है। पवार ने पोस्ट में लिखा है कि “नया बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर।” हालांकि स्कूटर पूरी तरह से छिपा हुआ है, लेकिन इसमें लगी हब-माउंटेड मोटर को देखकर समझ आ रहा है कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
दिखने में यह चेतक से काफी अलग है। तस्वीर में स्कूटर के रियर पैनल और लेफ्ट साइड को देखा जा सकता है। इसमें काफी अलग स्टाइल का बड़ा टायर हगर है, जो इसके पीछे से काफी मस्कुलर लुक दे रहा है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में रियर सस्पेंशन, रियर फेंडर और टेल सेक्शन जैसे हिस्से भी अलग हैं।
फिलहाल स्कूटर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कई रिपोर्ट्स का मानना है कि कंपनी मार्केट में Husqvarna Vektorr को लेकर आ सकती है। हालांकि यह एक कॉन्सेप्ट स्कूटर है, फिर भी ऐसा हो सकता है कि कंपनी आने वाले समय में उस मॉडल को कुछ बदलावों के साथ पेश करे। बता दें, Husqvarna KTM ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत में Bajaj के साथ मिलकर काम करती है। यदि Vektorr की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4KW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है और इसकी टॉप स्पीड 45 kmph है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।