Bad breath foods: आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि जब किसी इंसान की सांसों से दुर्गंध आती है तो उसे कई बार लोगों के बीच असहज होना पड़ता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सांसों की दुर्गंध एक ऐसी समस्या है, जो पर्सनल हाइजीन से जुड़ी हुई है. इससे सेहत से सबंधी कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. खानपान का असर भी सासों की बदबू से जुड़ा होता है. मेडिकल भाषा में सांसों की दुर्गंध को ‘हैलिटोसिस’ कहा जाता है. आइए इस खबर में हम इस समस्या के होने की वजह और इससे राहत दिलाने वाले फूड्स के बारे में जानेंगे.
सांसो की दुर्गंध बढ़ाने वाले फूड
1. लहसुन-प्याज
सांसो की दुर्गंध बढ़ाने वाले फूड्स में लहसुन और प्याज सबसे पहले आते हैं. क्योंकि इनमें सल्फर की मात्रा अधिक होती है, यही वजह है कि इसे खाने के तुरंत बाद ही इसका असर दिखाई देने लगता है. सल्फर हमारे खून में अवशोषित हो जाता है और सांस छोड़ने पर ये बाहर निकलता है, जिससे सांसों की दुर्गंध आती है. अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो इन चीजों का सेवन कम कर दें.
2. चीज का सेवन
चीज भी मुंह की दुर्गंध के लिए जिम्मेदार हो सकता है. इसमें अमीनो एसिड होते हैं, जो मुंह में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले बैक्टीरिया के साथ मिलकर सल्फर कंपाउंड बनाते हैं. इनके रिएक्शन से हाइड्रोजन सल्फाइड भी बनता है, जिसे एक बहुत खराब दुर्गंध के लिए जाना जाता है. इसलिए आप डाइट में चीज को ज्यादा शामिल न करें.
3.अल्कोहल और कॉफी
अल्कोहल और कॉफी दोनों मुंह की बदबू को बढ़ाने काम करती हैं. खास बात ये भी है कि ये दोनों चीजें मुंह को डिहाइड्रेट करती हैं और इससे दुर्गंध वाले बैक्टीरिया पनपते हैं. शराब हमारे खून लंबे समय तक रहता है, इसलिए इसका प्रभाव भी लंबे समय तक बना रहता है.
4. चीनी का अधिक सेवन
चीनी भी मुंह की दुर्गंध के लिए जिम्मेदार होती है. ये मुंह में कैंडिडा यीस्ट का स्तर बढ़ाती है. शुगर की इस ज्यादा मात्रा को एक सफेद जीभ से पहचाना जा सकता है.
सांसों की दुर्गंध दूर करने वाले फूड्स
1.ग्रीन टी.
सांसों की दुर्गंध दूर करने में ग्रीन टी मदद कर सकती है. ये एंटीऑक्सिडेंट देता है और इसमें नेचुरल कंपाउंड्स होते हैं जो सांसों की बदबू से लड़ते हैं.
2.पुदीने की पत्तियां
पुदीने की पत्तियां भी ताजी सांसों के लिए बेहतर विकल्प हैं. समें पाए जाने वाले नेचुरल केमिकल सांसों की बदबू के इलाज के रूप में काम करते हैं. इसे आप सलाद, पराठे में डालकर खा सकते हैं.
3.लौंग है फायदेमंद
लौं में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो एंटीबैक्टीरियल की तरह काम करते हैं. ताजी सांस के लिए खाना खाने के तुरंत बाद आप लौंग जरूर खाएं.
4.डेंटल हाइजीन
सांसों की बदबू दूर करने के लिए आप दिन में 2 बार ब्रश करें, माउथवॉश से कुल्ला करें और समय-समय पर फ्लॉसिंग करें. समस्या हल नहीं होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV